अनूपपुर में नानी के घर रक्षाबंधन मनाने आए मासूमों की नाले में डूबने से मौत

एमपी के अनूपपुर जिले के ग्राम लतार में मामा के घर रक्षाबंधन मनाने आए तीन मासूमों की अलग अलग स्थानों पर डूबने से मौत हो गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला....

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-18T224124.756
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अनूपपुर में एक परिवार में रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) पर्व के पहले ही मातम छा गया। दरअसल अनूपपुर (Anuppur ) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नानी के घर रक्षाबंधन त्यौहार ( rakshabandhan festival ) मनाने आए तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के दो बच्चों की नाले में नहाने के दौरान डूबने से मौत हुई। वहीं एक मासूम की नानी के घर के पास गड्ढे में भरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई।

ऐसे हुआ हादसा 

बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे गुजरानाला में नहाने के लिए आए हुए थे। गहरे पानी में जाने के कारण दोनों बच्चे डूब गए । किसी तरह दोनों को नाले से बाहर निकालकर गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया फिलहाल जैतहरी पुलिस ने मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पडौर गांव की दूसरी घटना

वहीं एक अन्य घटना जिले के पडौर गांव की है। यहां पर 1 साल का मासूम अपने मां के साथ नानी के यहां रक्षाबंधन के त्यौहार में आया था। घर के पास एक गड्ढे में पानी भरा हुआ था। मां घर के अंदर आंगन में चावल साफ कर रहीं थी। इसी दौरान खेलते-खेलते वह अचानक गड्ढे में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल बच्चों की पोस्टमार्टम ( post mortem ) के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर ( District Hospital Anuppur ) भिजवाया गया है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी के अनूपपुर जिले का मामला रक्षाबंधन मनाने आए थे तीनों मासूम दो अलग अलग घटनाओं तीन मौत नाले में डूबने से मौत मासूमों की नाले में डूबने से मौत