अयोध्या जैसा बनेगा चित्रकूट, दो जिलों में बनेंगे नए कलेक्ट्रेट भवन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के चार संभागों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान ग्वालियर-चंबल और रीवा-शहडोल संभागों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सरकार की प्राथमिकताओं और प्रस्तावित विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को प्रदेश के चार संभागों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान ग्वालियर-चंबल और रीवा-शहडोल संभागों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सरकार की प्राथमिकताओं और प्रस्तावित विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। ग्वालियर संभाग के संबंध में मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए आगामी पांच वर्षों का मास्टर प्लान शीघ्र तैयार करें। 

वहीं इसके अलावा बैठक में सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी भी निर्माण कार्य में मानकों के अनुरूप गुणवत्ता की कमी पाई जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी पर होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पेंडिंग परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाए और उच्च मानकों का पालन सुनिश्चित हो।  

जनप्रतिनिधियों से संवाद को दी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी निर्माण कार्यों को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सांसदों और विधायकों से सुझाव लें। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, जो जनता को तुरंत राहत और सुविधा प्रदान करें।  

जिलेवार समीक्षा और निर्माण कार्यों की निगरानी

डॉ. यादव ने संभाग स्तरीय बैठकों में जनप्रतिनिधियों को पर्याप्त समय न मिलने पर चिंता जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि अब जिलेवार समीक्षा प्रभारी अपर मुख्य सचिव करेंगे, जिससे सभी विधायकों और जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर अमल किया जा सके।  

मैहर और मऊगंज में नए कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण

रीवा संभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि मैहर और मऊगंज में 43 करोड़ रुपए की लागत से नए कलेक्ट्रेट भवन बनाए जाएंगे। साथ ही, मऊगंज में आवासीय भवनों का निर्माण भी होगा। मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों में निर्माण कार्य के लिए स्टैंडर्ड मॉडल का पालन करने के निर्देश दिए।  

चित्रकूट का अयोध्या की तर्ज पर होगा विकास 

चित्रकूट के समग्र विकास के लिए 148 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने इसे अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने का निर्देश दिया और सुझावों को शामिल करते हुए एक व्यापक डेवलपमेंट प्लान बनाने की बात कही।  

मैहर में मां शारदा लोक के निर्माण की योजना

मैहर के विश्व प्रसिद्ध माँ शारदा मंदिर के समग्र विकास के लिए माँ शारदा लोक का निर्माण जल्द शुरू होगा। पर्यटन विभाग ने इसके लिए प्रारंभिक डिज़ाइन तैयार कर लिया है।

सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम में तेजी

सीधी जिले की गोड़ सिंचाई परियोजना और सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग के लंबित कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अवरोधों को हटाने और काम को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया।    

शहडोल में बैठक और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी

शहडोल संभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव 7 जनवरी को बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सभी सुझावों को कार्यान्वित किया जाएगा। उन्होंने शहडोल संभाग में सोन नदी पर पुल बनाने और मानव संसाधन की पूर्ति के निर्देश दिए।  

विधायकों को 5 साल का मास्टर प्लान बनाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने विधायकों से अपने-अपने क्षेत्रों के लिए 5 साल का मास्टर प्लान तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए अभियान चलाया जाए।  

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मध्य प्रदेश MP News चित्रकूट विकास प्राधिकरण मैहर मां शारदा मंदिर मैहर मप्र में समीक्षा बैठक मध्य प्रदेश समाचार सीएम हाउस समीक्षा बैठक विभागीय समीक्षा बैठक मोहन यादव