BHOPAL. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चित्रकूट आयोजित प्रदेश स्तरीय आभार सह-उपहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस रक्षा बंधन महोत्सव के दौरान बहनों ने सीएम मोहन को राखी भेंट की। इस दौरान सीएम ने मंच से फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है... गाना गाते हुए बहनों को राखी का उपहार दिया।
लाड़ली बहनों को इस बार मिलेंगे 1500 रुपए
सीएम मोहन यादव ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि 10 तारीख को सभी बहनों के खाते में इस बार साढ़े 12 की जगह 15 सौ रुपए आएंगे। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सरकार बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त देगी और ये राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपए की राशि से अलग है। साथ ही उज्जवला गैस कलेक्शन के लिए भी 40 लाख बहनों के खाते में 450 रुपए डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि कहा कि लोग चाहे कुछ भी कहते रहें लेकिन ये योजना चलती रहेगी। हमारे लिए पैसे का महत्व नहीं है, संबंधों का महत्व है।
लाड़ली बहनों ने मोहन भैया को बांधी राखी
चित्रकूट पहुंचे सीएम मोहन ने रक्षा बंधन महोत्सव की शुरुआत की। इस दौरान बहनों ने सीएम मोहन को राखी बांधी। साथ ही मोहन भैया ने मंच से बहनों के लिए गाना भी गया। इसके साथ ही सीएम प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षा बंधन की सौगात देंगे। इससे पहले सीएम मोहन ने चित्रकूट में पौधा रोपण किया।
अवैध पार्किंग तत्काल बंद करने का आदेश
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने चित्रकूट में चल रही अवैध पार्किंग को लेकर सख्ती दिखाई। उन्होंने मंच से ही चित्रकूट में हर तरह की वसूली बंद कराने के निर्देश सतना कलेक्टर को दिए।
सतना कलेक्टर को सीएम मोहन यादव ने दिया निर्देश
— TheSootr (@TheSootr) August 1, 2024
"सभी अवैध पार्किंग को तत्काल बंद कराया जाए"#Satna #Collector #MohanYadav #Chiefminister #LadliBehna #RakshaBandhan @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/nlkTagcdJy
बंद नहीं होगी लाड़ली बहना योजना
सीएम ने कहा कि बहुत सारे लोग सरकार बनने के बाद कह रहे थे कि ये योजना बंद हो जाएगी…तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी लेकिन हमारी योजना बंद नहीं होगी। ये भाई और बहनों के बीच का रिश्ता है। तुम बोलते बोलते रहो..हम देते रहेंगे... जो रोते रहेंगे वो रोते रहेंगे..उससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता। 1 करोड़ 39 लाख बहनों से हमें असीम प्यार मिला है।’ सीएम ने कहा कि राखी 19 अगस्त को मनाई जाएगी लेकिन हम पूरे महीने इस त्योहार को मनाएँगे क्योंकि हमें प्रदेश की लाखों करोड़ों बहनों से राखी बंधवाना है।’
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अगस्त के महीने में रक्षाबंधन महोत्सव मनाने का फैसला लिया है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में लाड़ली बहनों से संबंधित आयोजन होंगे।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें