/sootr/media/media_files/2025/07/10/indore-medical-college-sting-operation-news-2025-07-10-11-16-35.jpg)
रावतपुरा मेडिकल इंस्टीट्यूट छत्तीसगढ़ का मान्यता के बदले घूसकांड के सीबीआई केस ने मेडिकल कॉलेजों की पोल खोल कर रख दी है। यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले साल 2010 में इंडियन मेडिकल काउंसिल (आईएमसी) जिसे अब नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) कहते हैं। इसके तत्कालीन प्रमुख केतन देसाई दो करोड़ की रिश्वत लेकर पंजाब के कॉलेज को मान्यता देने में गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं व्यापमं घोटाले में मप्र के कई प्राइवेट कॉलेज प्रवेश देने में आरोपी बने हैं। इसमें इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अरविंदो भी शामिल है।
(इन कंसलटेंसी कंपनियों का दावा है, कि वह इन कॉलेजों में एनआरआई सीट की प्री बुकिंग रखते हैं और एमबीबीएस का एडमिशन दिलवाते हैं, कंपनियों ने ही हमें कॉलेज के नाम और पैकेज बताए हैं)
मामला: मेडिकल कॉलेजों में NRI सीट बेचने का घोटाला
यह मामला मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई (NRI) सीटों को अवैध रूप से बेचे जाने का है। कंसलटेंसी कंपनियों का दावा है कि वे इंदौर, भोपाल और अन्य शहरों के मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई सीट के लिए प्री-बुकिंग करती हैं और इसके लिए लगभग 85 लाख से 2 करोड़ रुपए तक की रकम वसूलती हैं। इन कंपनियों का कहना है कि M.P. में एनआरआई सीट के लिए नियम लचीले हैं और वे दस्तावेजों के जरिए इसे आसानी से उपलब्ध करवा सकती हैं, भले ही उम्मीदवार वास्तविक NRI न हो।
ये हैं वो काॅलेज जिनमें बेची जा रही है सीटें
द सूत्र ने इन कंपनियों पर एक स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसमें मेडिकल कॉलेजों के नाम और सीटों के पैकेज का खुलासा हुआ। कंपनियों ने व्हाट्सएप के जरिए बताया कि अरविंदो कॉलेज के एनआरआई सीट के लिए 1.55 करोड़ रुपए, एलएन कॉलेज के लिए 1.2 करोड़ रुपए, और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के लिए 1.1 करोड़ रुपए की कीमत है। इसके अलावा, अन्य कॉलेजों जैसे चिरायु, पीपुल्स, और अमलतास के लिए भी बड़ी रकम की मांग की जा रही है।
एनआरआई के कागज भी तैयार करवा रहीं कंपनियां
कंपनियां यह भी दावा करती हैं कि वे एनआरआई के लिए कागजात तैयार करवा सकती हैं, जैसे कि विदेश में किसी रिश्तेदार का पासपोर्ट और दस्तावेज, ताकि छात्र एनआरआई कोटा में एडमिशन ले सकें। इसके लिए उन्हें केवल सर्टिफिकेट की जरूरत होती है, और फीस भारतीय मुद्रा में ही जमा होती है।
इस घोटाले से संबंधित जानकारी
यह घोटाला मध्यप्रदेश के कई प्रमुख प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों जैसे अरविंदो, इंडेक्स, अमलतास, चिरायु, पीपुल्स आदि में चल रहा है। कंपनियों ने स्पष्ट रूप से बताया कि वे कॉलेज के अधिकारियों से सीधा संपर्क करती हैं और एडमिशन के लिए छात्रों को एक निश्चित शुल्क पर सीट दिलवाती हैं। इस घोटाले की जानकारी सीबीआई, व्यापमं घोटाले और एनसीटीई द्वारा की गई कार्यवाही के साथ सामने आई है, जो इस प्रकार के अवैध प्रैक्टिसेस को लेकर पहले भी सुर्खियों में रहे हैं।
'द सूत्र' ने किया स्टिंग
'द सूत्र' ने इस मामले में मप्र के मेडिकल कॉलेज में एनआरआई सीट लेने के लिए अभ्यर्थी के रिश्तेदार बनकर कंसलटेंसी कंपनियों का आडियो (फोन पर) स्टिंग किया। ऐसी एक-दो नहीं कई कंपनियां संचालित हो रही है जिनके दफ्तर इंदौर और भोपाल में मौजूद है। यह खुलकर एनआरआई सीट पर एडमिशन दिलाने की बात करती है।
एनआरआई सीट की यह लगा रहे हैं कीमत
कंपनियों ने एनआरआई सीट दिलवाने का दावा इंदौर के अरविंदो कॉलेज जो विनोद भंडारी का है, उसके साथ ही सुरेश सिंह भदौरिया (जो हाल के घूसकांड में आरोपी बने हैं) के इंडेक्स और अमलतास के नाम भी है तो इसके साथ ही चिरायु, पीपुल्स, एलएन, महावीर और आरडी गार्डी के भी नाम संबंधित एजेंसी ने ही 'द सूत्र' को वाट्सअप मैसेज कर बताए और इसके रेट भी।
कंसलटेंट कंपनी ने मैसेज कर MBBS एडमिशन के ये बताए पैकेज-
Overall package of colleges ( NRI)
Aurobindo - 1.55 crore
Rd gardi- 1.27 crore
LN- 1.20 crore
Chirayu- 1.15 crore
People's - 1.15 crore
Amaltas - 1.10 crore
Index - 1.10 crore
Mahaveer - 85-95 Lakh
कंपनियों का दावा एनआरआई नहीं तो भी हम सब करा देंगे
इसमें एक अहम बात है कि अन्य राज्यों में जहां मेडिकल कॉलेजों के पास मैनेजमेंट कोटा है वहीं मप्र में एनआरआई सीट का कोटा है। इसमें भी जरूरी नहीं कि आप एनआरआई हो। कंपनियां खुलकर दावा करती है कि मप्र में नियम बहुत लचीले हैं, बस आपके परिचय में कोई विदेश में हो तो उसके दस्तावेज ले लो, बाकी बस एक सर्टिफिकेट मप्र सरकार से लगता है वह बन जाएगा हम इसमें मदद कर देंगे. आप तो बस रेट तय करो और कॉलेज एडमिशन हम दिलवा देंगे।
इस तरह चली डील की बातें-
स्टिंग नंबर 1…
हमारा कॉलेज से सीधा कनेक्शन है, अरविंदो के भंडारी जी से बात करवा देंगे हम आपकी।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/09/edwelt-education-2025-07-09-19-48-05.jpg)
'द सूत्र': एमबीबीएस सीट के लिए एडमिशन चाहिए था
दलाल: हमारा कॉलेज से सीधा कनेक्शन है, अरविंदो के भंडारी जी से बात करवा देंगे हम आपकी। NRI कोटा, MANAGEMENT कोटा में देखना है क्या?
'द सूत्र': हां ठीक है, MANAGEMENT कोटा का कितना लगेगा।
दलाल: ये 1 करोड़ से शुरू होगा। राजस्थान के दो कॉलेज हैं जहां पर कि 85 लाख से 90 लाख रुपए तक जाएगा।
'द सूत्र': मप्र में नहीं है क्या?
दलाल: मप्र में सिर्फ NRI कोटा ही रहेगा।
'द सूत्र': मैनेजमेंट कोटा में 1 करोड़ 40 लाख में अरविंदो मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हो जाएगा।
दलाल: आप एक काम करिए सर, अरविंदो कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर लीजिए। पता चल जाएगा कि मैनेजमेंट कोटा नहीं है मप्र में।
'द सूत्र': मेरी तो दिल्ली की कंपनी(दलाल) से बात हो रही है। वो बता रहे हैं कि भदौरिया का भी कोई कॉलेज है उसमें भी हो रहा है।
दलाल: सर हमारा सीधा टाई–अप कॉलेज के साथ है। अरविंदो में तो हम सीधे भंडारी सर से बात करवा देंगे आपकी। इंदौर के इंडेक्स और अमलतास कॉलेज में ही मैनेजमेंट कोटा का पूछ लीजिए।
'द सूत्र': इंडेक्स, अमलतास का भी बोल रहे हैं कि करवा देंगे एडमिशन।
दलाल: हां तो सर हम तो भोपाल से ही हैं। आप खुद जाकर पता कर लें कॉलेज में।
'द सूत्र': एलएन का क्या रहेगा।
दलाल: एलएन का 1 करोड़ 20 लाख रुपए रहेगा NRI कोटा में एडमिशन का।
'द सूत्र': हां, लेकिन जब दिल्ली वालों ने कहा है कि वो 1 करोड़ 40 लाख रुपए में करवा देंगे। तो मैं एक बार पहले उनसे बात कर लेता हूं।
ऐसे बनवांगे एनआरआई के लिए कागज-
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/09/sting-1-2025-07-09-19-49-21.jpeg)
दलाल: सर NRI को लेकर मप्र का जो नियम है, उसके मुताबिक आपका ब्लड रिलेशन में कोई व्यक्ति होना चाहिए जो कि आपको स्पॉन्सर करता है। या फिर एम्बेसी से फ्री स्पॉन्सरशिप कार्ड बनवा लेते हैं। तो आप एनआरआई कोटा में एडमिशन के लिए पात्र हो जाते हैं।
'द सूत्र': तो वह हम कैसे बनवाएंगे।
दलाल: आपको कोई रिलेटिव हैं क्या जो कि NRI हों या फिर फ्रेंड हों।
'द सूत्र': मेरे एक मिलने वाले हैं वो कनाडा में हैं।
दलाल: तो बन जाएगा। उनका पासपोर्ट लगेगा और उनके कुछ डॉक्यूमेंट लगेंगे। आप भोपाल के हमारे ऑफिस में विजिट कर लीजिए तो पूरा प्रोसेस हम आपको समझा देंगे।
'द सूत्र': भोपाल में कहा ऑफिस है आपका।
दलाल: आपने आशिमा मॉल देखा है जो होशंगाबाद रोड पर है। उसके ठीक सामने मैपल हाई स्ट्रीट है। उसके फोर्थ फ्लोर पर हमारा ऑफिस है।
'द सूत्र': हमारे जो परिचित कनाडा में हैं तो उनके जरिए हमारा एनआरआई में कैसे बनेगा।
दलाल: सर, मप्र में आपका एम्बेसी से एक सर्टीफिकेट बन जाएगा। जो कि यह बताता है कि आपकी जो फीस है वह आपके परिचित ने स्पॉन्सर की है।
'द सूत्र': तो पैसे कौन देगा फिर फीस के।
दलाल: सर पैसे आपको ही देना है और इंडियन करंसी में ही देना है।
'द सूत्र': अगर वो स्पॉन्सर करेंगे तो फिर फीस तो उनके खाते से जमा की जाना दिखाएगी।
दलाल: नहीं सर, ऐसा कुछ नहीं है। मप्र में नियम काफी फ्लेक्सीबल है। सिर्फ सर्टीफिकेट बनाना पड़ता है। ये महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात में आपका ब्लड रिलेशन जरूरी होता है और वहां पर डॉलर में फीस आती है।
'द सूत्र': अच्छा फिर ठीक है।
दलाल: केवल मप्र और बिहार में ही एनआरआई को लेकर जो नियम हैं वो काफी फ्लैक्सिबल हैं। यहां पर सिर्फ सर्टीफिकेट लगता है।
'द सूत्र': उसके लिए हमारी तरफ से क्या चाहिए आपको।
दलाल: एक पासपोर्ट लगेगा, वहां का वीजा और रेसीडेंट के दस्तावेज लगेंगे। बाकी फिर जब आप मीटिंग के लिए आएंगे तो हम अपको बता देंगे।
'द सूत्र': तो आप क्या ऑफर कर रहे हैं मुझे ये बताईये।
दलाल: अरविंदो का 1 करोड़ 55 लाख रुपए है सर।
'द सूत्र': पर दूसरी कंपनी (दलाल) ने तो हमको 1 करोड़ 40 लाख रुपए का पैकेज बताया है।
दलाल: सर, वो ऐसा करेंगे कि आपको अभी 1 करोड़ 40 लाख रुपए बोलें और फिर डॉक्यूमेंट सबमिट करवा लें। बाद में बताएं कि कॉलेज तो यह डिमांड कर रहा है।
'द सूत्र': इसमें से मैं अकाउंट में कितना दे सकता हूं और कैश कितना दे सकता हूं।
दलाल: ये सब हम आपको मीटिंग में बता देंगे। हमारे काउंसलर इसके लिए आपको गाइड कर देंगे।
'द सूत्र': मैं 80 से 90 लाख रुपए तक कैश में दे सकता हूं।
दलाल: तो सर ठीक है। अगर आप कैश में देंगे तो जीएसटी भी नहीं देना पड़ेगा। आप भोपाल के ऑफिस आ जाएं।
'द सूत्र': इंदौर में काेई ऑफिस नहीं है क्या आपका।
दलाल: इंदौर में हम सीधे कॉलेज में ही विजिट करते हैं। क्लाइंट जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है, उसी कॉलेज में। जैसे अरविंदो में एडमिन स्टाफ के साथ मीटिंग होती है। इंडेक्स, अमलतास किसी भी कॉलेज में मिलना चाहें तो हम मिलवा देते हैं।
'द सूत्र': अगर ऐसा है तो अरविंदो में मुलाकात कर सकते हैं। यहीं पर सब काम कर लेंगे।
दलाल: हां सर, कोई दिक्कत नहीं।
स्टिंग नंबर 2…
रुपए देकर सीट ली तो फिर कॉलेज आने की भी जरूरत नहीं
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/09/sting-2-2025-07-09-19-53-16.jpeg)
दलाल: आप स्टूडेंट है या फिर पेरेंट्स हैं।
'द सूत्र': नहीं, मेरा भांजा है, उसके एडमिशन के लिए बात करनी है।
दलाल: मप्र में कहां के कॉलेज के लिए प्लान कर रहे हैं।
'द सूत्र': इंदौर में अरविंदो, इंडेक्स या फिर अमलतास।
दलाल: इनके अलावा एलएन, आर्डीगार्डी भी हैं। एलन का बड़ा कॉलेज भोपाल में है और अब उन्होंने इंदौर में भी कॉलेज खोला है।
दलाल: मप्र में अरविंदो में पिछले साल एडमिशन का रेट 1 करोड़ 30 लाख रुपए का था।
'द सूत्र': ये तो बहुत ज्यादा है मैडम।
दलाल: अगर आप एलएन का देखेंगे तो वह भी 1 करोड़ से ऊपर ही जाएगा।
'द सूत्र': इंडेक्स में देखेंगे तो।
दलाल: इंडेक्स या फिर अमलतास में एनआरआई कोटा में लगभग 90 से 95 लाख तक पिछले साल गया था। इस बार तो 1 करोड़ के पार ही जाएगा।
दलाल: इंडेक्स में काउंसलिंग वगैरह सब मिलाकर पिछले साल साढ़े 16 लाख रुपए फीस थी और एनआरआई कोटा में 48 लाख रुपए थी।
'द सूत्र': कैश में कितना रहेगा मैडम।
दलाल: सर वो 20 से 30 प्रतिशत कैश में ले लेंगे।
'द सूत्र': नहीं ऐसे तो नहीं हो पाएगा। हम तो ज्यादा से ज्यादा कैश देना चाहते हैं। आप उसका रेट पूछकर बताओ। 80 से 90 लाख रुपए तक कैश देना है।
दलाल: तो सर फिर आप भोपाल का आरकेडीएफ कॉलेज देख लीजिए। बजट भी कम हो जाएगा आपका।
'द सूत्र': नहीं मैडम इंदौर में ही बताओ आप तो।
दलाल: तो ठीक है सर फिर नीट के स्कोर देख लेते हैं अपन एक बार।
'द सूत्र': अरे स्कोर वगैरह छोड़िए मैडम आप तो। एडमिशन कैसे होगा यह बताओ और अगर कुछ पैसे ऊपर भी लगेंगे तो वो समझ लेंगे अपन।
दलाल: तो ठीक है आप लाइन पर रहिए, मैं अपने सर से बात करवा देती हूं।
'द सूत्र': हां ठीक है बात करवा दीजिए।
दलाल: सर नीट का क्या स्कोर रहा है बच्चे का।
'द सूत्र': वो सब तो छोड़िए आप। एडमिशन चाहिए हमको तो, पैसे की कोई दिक्कत नहीं है। कैश में ज्यादा पैसे देना है बस ऐसा कुछ बता दो आप तो।
दलाल: ठीक है तो ट्यूशन फीस आपको 9 से 15 लाख रुपए तक व्हाइट में देनी होगी, बाकी का अपन कैश में जमा लेंगे।
'द सूत्र': 25 लाख तक व्हाइट में दे सकते हैं और 1 या सवा करोड़ रुपए तक व्हाइट में देंगे।
दलाल: बिलकुल सर, कर लेंगे अपन काम। मप्र में ही चाहिए क्या आपको एडमिशन।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/09/sting-2-2025-07-09-19-59-57.jpg)
'द सूत्र': हां सर दो कॉलेज हैं एक अरविंदो है और दूसरा इंडेक्स, अमलतास है।
दलाल: ठीक है सर। अरविंदो में भी काम कर लेंगे। 16 लाख 25 हजार ट्यूशन फीस रहेगी। यह पूरा पैकेट मैं आपको 1 करोड़ 40 लाख रुपए में क्लोज कर दूंगा।
'द सूत्र': हां ठीक है इतना चल जाएगा।
दलाल: इसमें हर साल आपको साढ़े 16 लाख रुपए मतलब चार साल में 72 लाख रूपए के करीब लगेंगे।
'द सूत्र': बिलकुल ठीक है, लेकिन कॉलेज वगैरह कम ही आ पाएगा बच्चा। क्योंकि यहां हमारा कामकाज भी संभालेगा।
दलाल: कोई दिक्कत नहीं सर। मैं भी काम करके दे दूंगा आपको। एक बार नीट का रिजल्ट आ जाए तो फिर बैठ लेते हैं अपन।
'द सूत्र': ओके ठीक है कर लेते हैं। आप कॉलेज से बात कर रहे हैं या फिर कहीं और से।
दलाल: सर हमारी कंसल्टेंसी है। हमारा सीधा टाई–अप कॉलेज के साथ रहता है।
'द सूत्र': अच्छा ठीक है।
सीधे जाओगो तो दो करोड लेगा कॉलेज, हमारी प्री बुकिंग होती है
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/09/sting-21-2025-07-09-19-54-16.jpeg)
दलाल: सर अगर आप सीधे यूनिवर्सिटी में जाते हैं तो वो आपको बजट एनआरआई कोटा की बताई जाती है, जो कि 2 करोड़ रुपए के आसपास होती है।
'द सूत्र': अच्छा इतना ज्यादा। फिर आप इतना कम में कैसे कर लेते हैं।
दलाल: सर, हमारे पास कॉलेज की प्री–बुक्ड सीट रहती है, जिसमें कि हम लोग काम करते हैं। उसमें कुछ मैनेजमेंट कोटा की भी रहती है और एनआरआई कोटा की भी रहती है।
'द सूत्र': क्या नाम है आपकी कंपनी का।
दलाल: एज्यूकेशन वाईब्स नाम है कंपनी का। काफी सारे बच्चे हैं सर हमारे जो कि स्टडी कर रहे हैं।
'द सूत्र': कौन–कौन से कॉलेज में एडमिशन करवाए हैं।
दलाल: एडमिशन अरविंदो में करवाया है हमने। भोपाल के चिरायू में हमारी अच्छी होल्ड है। इंडेक्स के भदौरिया सर हैं उनसे भी अच्छी बातचीत है। भाेपाल में आरकेडीएफ, एलएन सिटी में हमारी अच्छी एप्रोच है।
स्टिंग नंबर 3…
सर अरविंदो का काउंटर रेट ही 2 करोड़ रुपए का है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/09/sting3-2025-07-09-20-04-27.jpeg)
'द सूत्र': मैं यह जानना चाह रहा हूं कि इंदौर में ऑफिस है क्या आपका।
दलाल: विजय नगर चौराहे के पास ऑफिस है। आपने सुन रखा है क्या हमारे बारे में।
'द सूत्र': नहीं, मैंने फेसबुक पर आपके एड देखकर इन्क्वायरी की थी।
दलाल: अरविंदो में हो जाएगा।
'द सूत्र': पैकेज क्या रहेगा।
दलाल: एनआरआई कोटा में अरविंदो का 1 करोड़ 90 लाख रुपए का बजट चल रहा है।
'द सूत्र': ये तो आप ज्यादा बता रहे हो।
दलाल: यही रेट है सर। आप चाहें तो एक बार काउंटर विजिट करके आ जाएं। वहां से आपको 2 करोड़ का रेट मिलेगा।
'द सूत्र': कॉलेज जाएंगे तो फिर हम खुद ही करवा लेंगे, फिर आपकी मदद क्यों लेंगे।
दलाल: सर हमारा रेट आपको काउंटर रेट से कम ही मिलेगा। बेनिफिट भी काफी सारे हैं हमारे जरिए जाने में आप को। आप क्या बजट में चाहते हैं।
'द सूत्र': मेरी किसी और से बात हुई है उन्होंने 1 करोड़ 40 लाख रुपए का रेट बताया है।
दलाल: आपकी किससे बात हुई है।
'द सूत्र': एडवेल्ट एज्यूकेशन भोपाल।
दलाल: आप एक काम करो, अरविंदो में एडमिशन के लिए सोमेश जी बैठते हैं। उनके पास में लेकर चलो और 1 करोड़ 40 लाख रुपए में कमिटमेंट करवाओ हमारी सीट का।
'द सूत्र': उन्होंने मुझे जो रेट लिस्ट दी है वह बता देता हूं। अरविंदो में 1 करोड़ 55 लाख रुपए जो कि डिस्काउंट काटकर 1 करोड़ 40 लाख रुपए बोला है।
दलाल: सर, 1 करोड़ 55 लाख रुपए का रेट दीपावली के समय था।
'द सूत्र': 6 मई 2025 को उन्होंने हमें ये रेट बताया था। कोई जूली शर्मा हैं उन्होंने ये रेट लिस्ट भेजी है मुझे।
दलाल: नहीं सर ये पुराने रेट हैं। आर्डीगार्डी में भी 1 करोड़ 60 लाख रुपए से नीचे बुकिंग ही नहीं ले रहे हैं।
'द सूत्र': मैं आपको दूं क्या यह जानकारी। आप खुद ही बात करके देख लीजिए।
दलाल: सर वो एक एजेंट हैं। हम उनसे क्यों बात करेंगे जब हमारा डायरेक्ट टाईआप कॉलेज से ही है।
'द सूत्र': अच्छा ठीक है। ये सोमेश जी कौन हैं।
दलाल: सर अरविंदों के मालिक भंडारी जी हैं, लेकिन एडमिशन का पूरा काम सोमेश जी ही देखते हैं। आपको डेंटल, एमडीबीएस या किसी में भी एडमिशन चाहिए तो इनसे ही बात करनी होगी। भंडारी जी एडमिशन के लिए किसी से भी डायरेक्ट बात नहीं करते हैं।
'द सूत्र': पर वो तो बता रहे थे कि भंडारी जी से भी बात करवा देंगे। रेट भी कम बता रहे थे।
दलाल: कोई अगर आपको अरविंदो का 1 करोड़ 55 लाख रुपए का रेट भी दे रहा है तो आप खुद कॉलेज विजिट करके आएं। आपको पता चल जाएगा कि वहां पर क्या रेट हैं।
'द सूत्र': पर वो तो बोल रहे हैं।
दलाल: अगर कोई आपको बोल भी रहा है तो आप उसको कॉलेज में सोमेश जी के सामने लेकर चले जाओ और कहो कि उनके सामने ही कमिटमेंट करें कि वो 1 करोड़ 55 लाख में सीट दे रहे हैं क्या।
'द सूत्र': तो वो क्या कॉर्डिनेटर हैं क्या।
दलाल: सर वो एजेंट हैं। उनसे पूछ लीजिए कि पिछले साल अरविंदो में किसका एडमिशन करवाया। उसका रेफरेंस दो, हम बात करते हैं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/09/sting-31-2025-07-09-20-05-47.jpeg)
'द सूत्र': नहीं पर वो तो सब बता रहे हैं।
दलाल: ऐसे काम नहीं होता है सर। हमारी कंपनी को 25 साल हो गए हैं। आप चाहें तो विजयनगर चौराहे पर हमारे ऑफिस में विजिट के लिए आ सकते हैं।
'द सूत्र': क्या नाम है आपके ऑफिस का।
दलाल: अपोलो प्रीमियर विजयनगर पर 207 ऑफिस नंबर है। हमारा ऑफिस रात 8 बजे तक चालू है।
'द सूत्र': नहीं तो एनआरआई के सर्टीफिकेट के लिए क्या करेंगे। हमारे पास तो स्पॉन्सरशिप नहीं है।
दलाल: आप तो हमारे ऑफिस आ जाएं। यहीं पर बात हो जाएगी सारी। हम आपके बजट में ही काम करवा देंगे।
'द सूत्र': आपके कितने एडमिशन हुए हैं।
दलाल: सर एनआरआई कोटा की 50 प्रतिशत सीटें हम ही भरते हैं। 2004 से अरविंदो खुला है और 2001 से आर्डीगार्डी उज्जैन मेडिकल कॉलेज खुला है। तब से ही हम लोग एडमिशन करवा रहे हैं।
'द सूत्र': अच्छा ठीक है।
दलाल: आप अरविंदो कॉलेज जाएंगे तो फिर गार्ड आपको खुद ही बता देगा कि एमबीबीएस एडमिशन के लिए आपको कहां जाना है और किस केबिन में जाकर बात करनी है। उनसे आप रेट लो और फिर आप अपने एजेंट के साथ जाकर मिलो। तब आपको पता चलेगा कि वह आपको किस केबिन में मिलवाकर ला रहा है।
'द सूत्र': पर आप 1 करोड़ 90 लाख रुपए में मुझे बाकी सारी फैसिलिटी भी नहीं दे रहे हो।
दलाल: हां पर वो 1 करोड़ 40 लाख रुपए में भी नहीं आता है। इतने में तो एडमिशन ही नहीं होता है।
'द सूत्र': हां पर वो करवा रहे हैं।
दलाल: सर, आप हमारी कंपनी से भले ही काम मत करवाओ, लेकिन आपको बता रही हूं कि जिस दिन आपका पैसा डूबेगा और एजेंट आपका फोन उठाना बंद कर देगा। तब आपको मेरी बात याद आएगी। अरविंदो में पिछले साल भी 1 करोड़ 40 लाख रुपए में काम नहीं हुआ है। दीपावली के समय ही कॉलेज ने 1 करोड़ 55 लाख रुपए का रेट ओपन किया है।
हर कॉलेज का इतना रहता है NRI कोटा
मप्र में एमबीबीएस डीम्ड यूनिवर्सिटी में कुल सीट का लगभग 15 प्रतिशत NRI कोटा रहता है। हालांकि ऐसे मेडिकल कॉलेज जो कि डीम्ड यूनिवर्सिटी नहीं हैं, लेकिन किसी यूनिवर्सिटी से संबद्धता रखते हैं उनके यहां पर सीटें कुछ कम रहती हैं। मप्र में मेडिकल कॉलेज में लगभग सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के पास 150 से लेकर 250 एमबीबीएस सीट की मान्यता है। इस हिसाब से इनके पास 23 से लेकर 38 तक एनआरआई सीट रहती है। जो हर साल बिकती है।
इतने करोड़ का है यह धंधा
कंपनियों ने जितने कॉलेज के नाम बताए हैं इसमें यदि एनआरआई सीट देखी जाए तो औसतन प्रति कॉलेज 30 के हिसाब से 240 सीट होती है। यदि औसत कीमत एक करोड़ से भी बिकी तो यानी हर साल का सीट बिकने का यह 250 करोड़ के करीब का धंधा है।
एडमिशन के लिए दलाल इस तरह से करते हैं मैसेज
Hello sir
Julie sharma this side from edwelt education Bhopal Madhya Pradesh we are providing admission in NRI and management seats all over India.
भोपाल में यहां से बिकती है MBBS की सीटें
भोपाल में जहां से एमबीबीएस की सीटें खुलेआम बेची जाती हैं वह है–
edwelt education
Office Address- Office No. 28 , Fourth Floor, Maple High Street
Opp. Aashima Mall, Hoshangabad Road, Bhopal – 462026
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
रावतपुरा मेडिकल कॉलेज घोटाला | MP