/sootr/media/media_files/2025/05/19/4TO7JscDGaA1a7u2QQUE.jpg)
The Sootr
मध्यप्रदेश में पहली बार ऐसा होगा, जबकि सीएम की कैबिनेट बैठक इंदौर के ऐतिहासिक धरोहर स्थल राजवाड़ा पर आयोजित होने जा रही है। इंदौर में 20 मई को होने वाली कैबिनेट मीटिंग के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार की शाम को इंदौर आएंगे और रेसीडेंसी कोठी पर रुकेंगे। वे इस दौरान जू देखने भी जाएंगे और वहां कोबरा संग्रहालय भी देखेंगे। इसके बाद वे मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग लेंगे। गौरतलब है कि इसके पूर्व एक कैबिनेट मीटिंग प्रदेश की ऐसी ही ऐतिहासिक धरोहर महेश्वर में भी हो चुकी है।
देवी अहिल्याबाई होलकर की 300 जयंती भी
लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में 20 मई को इंदौर के राजवाड़ा में कैबिनेट की विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। यह आयोजन न केवल प्रदेश के लिए गौरव की बात है, बल्कि लोकमाता को श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक ऐतिहासिक अवसर भी होगा।
प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर होगी बात
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि देवी अहिल्या बाई होल्कर सुशासन, आत्मनिर्भरता और महिला कल्याण की प्रतीक रही हैं। उनके जीवन मूल्यों और योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। राजवाड़ा भवन, जिसे श्रीमंत मल्हार राव होलकर द्वारा प्रारंभ और लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर द्वारा पूर्ण कराया गया था, उसी ऐतिहासिक परिसर में यह बैठक होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस विशेष बैठक में प्रदेश के विकास और जनकल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें...10 वीं पास सुंदर सुशील ग्रहकार्य में दक्ष 28 वर्षीय कन्या के लिए योग्य वर चाहिए
एक साथ तीन ऐतिहासिक तिथियां
डॉ. यादव ने कहा कि 20 मई को तीन महत्वपूर्ण अवसर एक साथ आ रहे हैं—लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की जयंती, उनकी विवाह वर्षगांठ और श्रीमंत मल्हार राव होल्कर की पुण्यतिथि। यह त्रिसंयोग इस आयोजन को और भी अधिक पावन और ऐतिहासिक बना देता है।
यह खबर भी पढ़ें...सुंदर सुशील गृहकार्य में दक्ष 28 वर्षीय कन्या के लिए वर चाहिए
20 से 31 मई तक राज्यभर में होंगे कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने बताया कि 20 से 31 मई तक पूरे मध्यप्रदेश में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर के जीवन और मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना है। इसी कड़ी में विशेष रूप से, 19 मई को इंदौर में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें नागपुर से आए कलाकारों द्वारा लोकमाता के जीवन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। वहीं, 31 मई को भोपाल में एक भव्य समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य स्तर पर श्रद्धांजलि दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें...सरयूपारीण ब्राह्मण इकलौते पुत्र के लिए सजातीय सुंदर वधू चाहिए
यह होगी ट्रैफिक व्यवस्था
20 मई 2025 को सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक राजवाडा पैलेस में होने जा रही कैबिनेट बैठक के दौरान यातायात मार्ग व्यवस्था परिवर्तित रहेगी।
यह खबर भी पढ़ें...सरकारी नौकरी में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत 41 वर्षीय युवक के लिए वधू चाहिए
इन रास्तों पर नहीं जा सकेंगे
राजवाडा की ओर आने-जाने वाले समस्त मार्गों पर वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
1. मृगनयनी से फ्रूटमार्केट ओर जाने वाला मार्ग
2. नंदलाल पुरा से फ्रूट मार्केट की ओर जाने वाला मार्ग
3. फ्रूट मार्केट से महालक्ष्मी मंदिर राजवाङा की ओर जाने वाला मार्ग
4. यशवंत रोड गुरूद्वारा से आईसीआईसीआई बैंक राजवाडा की ओर जाने वाला मार्ग
5. इमामवाङा से गोपाल मंदिर होते हुए राजवाड़ा की ओर
6. इमामवाङा चौक से रूप रंग ट्रेडर्स सुभाष चौक तक का मार्ग
7. सुभाष चौक से राजवाङा तांगा स्टैण्ड की ओर
8. महेश जोशी टी से राजवाङन तांगा स्टैण्ड
9. अर्पण नरसिंह होम से एमजी रोड पुलिस चौकी (गणेश केप मार्ट) की ओर का मार्ग
10. अर्पण मेडिकल स्टोर से पीरगली गणेश कैप मार्ट की ओर का मार्ग
11. राम बाग चौराहे से दोना पत्तल गली तिलक पथ टी की ओर का मार्ग
12. नेताजी सुभाष मार्ग पालीवाल धर्मशाला से हेमिल्टन मार्ग होते हुए पोरवाल ड्रेसेस तक
13. राजवाड़ा तांगा स्टैण्ड से गणेश केप मार्ट होते हुए हेमिल्टन रोड तक
14. एमजी रोड थाना पुलिस चौकी राजवाड़ा बगीचे के सामने से होते हुए अन्ना पान भण्डार से महालक्ष्मी मंदिर तक पूर्णतः नो व्हीकल जोन रहेगा।
यह होगा परिवर्तित/डायवर्सन मार्ग
राजवाडा के पास नो व्हीकल जोन होने के कारण सभी नागरिकों जवाहर मार्ग का उपयोग करना होगा।
1. एयरपोर्ट की ओर जाने वाले समस्त यात्रीगण विजय नगर सुपर कोरिडोर मार्ग का उपयोग करें।
2. गंगवाल बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले सभी यात्रीगण मृगनयनी, नगर निगम, गंगवाल बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले सभी यात्रीगण मृगनयनी, नगर निगम, रामबाग, जिंसी, बङवाली चौकी मार्ग का प्रयोग करें।
3. गंगवाल बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले यात्रीगण संजयसेतू, चंद्रभागा, पंढरीनाथ थाने के सामने से हरसिद्धि. कलेक्ट्रेट महुनाका से गंगवाल की ओर जा सकेंगे।
4. राजमोहल्ला अंतिम चौराहे की ओर जाने वाले वाहन मच्छी बाजार वियाबानी नरसिंह बाजार मार्ग का उपयोग करेंगे।
5. सभी तरह की बसें संजय सेतु से जवाहर मार्ग की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
यहां कर सकेंगे पार्किंग
राजवाड़ा क्षेत्र में आने वाले लोगाें को अपना वाहन इन स्थानों पर पार्क करना होगा।
1. पुराना थाना एमजी रोड के बगल में बनी बहुमंजिला पार्किंग में।
2. सुभाष चौक बहुमंजिला पार्किंग
3. संजय सेतु पार्किंग
4. संजय सेतु के पास नगर निगम पार्किंग