मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के एक बयान को लेकर कांग्रेस ने उनको घेरना शुरू कर दिया है। मामला छिंदवाड़ा का है, जहां एक व्यक्ति मुख्यमंत्री से मिलकर अपना कोई काम करने की बात कह रहा था, लेकिन सीएम यादव ने जो जवाब दिया वह चर्चा का विषय बन गया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट कर सीएम को घेरा है।
बोले सीएम- यहां तो हमारा कोई नहीं…
भारतीय जनता पार्टी इन दिनों कांग्रेसियों को बीजेपी ज्वाइन कराने के अभियान पर निकली हुई है। इसी अभियान के तहत पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव छिंदवाड़ा के दौरे पर थे। यह उनकी और बीजेपी की सफलता रही कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ में कई दिग्गज कांग्रेसियों ने पंजे का साथ छोड़कर कमल का दामन थाम लिया। दल-बदल की हालत यह रही कि कमलनाथ के कई करीबी नेताओं के साथ ही छिंदवाड़ा महापौर भी अपने दल- बल के साथ भाजपाई हो लिए। इसी दौरान जनसंपर्क करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से एक व्यक्ति मिला और उसने अपना काम करने का आग्रह किया, लेकिन डॉ मोहन यादव ने यह कहते हुए उसका काम करने से इनकार कर दिया कि छिंदवाड़ा में ना तो सांसद हमारा है और ना ही विधायक… फिर हम किस बात का काम करें? उन्होंने यह भी जोड़ा कि हमें मौका दीजिए फिर हम आपको देखेंगे…
कांग्रेस ने घेरा सीएम को
सीएम डॉ मोहन यादव का यह बयान इन दिनों राजनीतिक हल्कों में चर्चा का विषय बन चुका है। इस बयान को लेकर कांग्रेस भी उनको घेरने लगी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “ क्या व्यापार की भाषा में सौदेबाज को दगाबाज भी कहा जाता है? बीजेपी को इस सवाल का जवाब इसलिए देना चाहिए, क्योंकि 'मप्र' में 'मत' के लिए, मंसूबे जाहिर करने वाला चेहरा अब 'मुख्यमंत्री' का है!
• मुख्यमंत्री जी,
• अब जरा यह सोचिए!
• छिंदवाड़ा नहीं, मप्र की जनता,
• सिर्फ आपसे ही जानना चाहती है?
पटवारी ने घटना का वीडियो भी शेयर किया है।