मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में खाद्य प्रसंस्करण उत्पादकों की बायर-सेलर मीट शामिल हुए और दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत 881 हितग्राहियों को 28.35 करोड़ रुपए की अनुदान राशि का वितरण किया।
मध्य प्रदेश तथा अन्य राज्यों के क्रेता, विक्रेता, निर्यातक व विशेषज्ञों सहित लगभग 250 प्रतिनिधि सहभागिता कर रहे हैं।
प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उद्योग और रोजगार को बढ़ाने के लिए लगातार रीजनल मीट आयोजित कर रहे हैं, कृषि और उद्यानिकी एक बहुत बड़ा क्षेत्र है इसपर भी बहुत ध्यान देने की जरुरत है इसलिए हमारी सरकार इस क्षेत्र की कठिनाइयों का निवारण भी कर रही है।
हम सभी ऋतुओं में सभी प्रकार की फसलें पैदा कर सकते हैं , हम देश का दिल हैं इसलिए सौभाग्य्ग्शाली हैं यहाँ ना कोई सामुद्रिक परेशानी आती है, ना कोई बड़ी प्राकृतिक आपदा आती है ये इश्वर की कृपा है।