मध्य प्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर है। यहां गुरुवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे गर्भगृह में चले गए थे। वे अपनी पत्नी और दो अन्य लोगों को साथ लेकर गए थे, जो मंदिर के नियमों का उल्लंघन है। चारों 6 मिनट तक गर्भगृह में रहे। अब इसी मामले में मंदिर प्रशासक ने बड़ी कार्रवाई की है।
मंदिर प्रशासक ने 5 कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। इसके अलावा गर्भगृह निरीक्षक को उनके पद से हटा दिया है। चार अन्य कर्मचारियों को नोटिस देकर 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया है।
चारों ने बैठकर की थी पूजा-अर्चना
गौरतलब है कि श्रीकांत शिंदे और उनकी पत्नी के गर्भगृह में प्रवेश करने की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। गुरुवार शाम 5.38 बजे सांसद श्रीकांत शिंदे, उनकी पत्नी और दो अन्य लोग गर्भगृह में प्रवेश करते नजर आए। भगवान महाकाल के श्रृंगार के दौरान चारों ने शिवलिंग के पास बैठकर पूजा-अर्चना की।
ये भी खबर पढ़िए... महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे के बेटे ने तोड़े महाकाल मंदिर के नियम!
वीआईपी दर्शन पर है रोक
जानकारी के लिए बता दें कि मंदिर के गर्भगृह में किसी भी श्रद्धालु के प्रवेश पर 1 साल से रोक लगी हुई है। सिर्फ पुजारियों को ही प्रवेश की अनुमति है। श्रद्धालु शिवलिंग से 50 फीट दूर से ही दर्शन कर सकते हैं। 4 महीने में यह चौथी बार है जब किसी वीआईपी ने मंदिर के नियम को तोड़ा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक