New Update
Listen to this article
0.75x
1x
1.5x
00:00
/ 00:00
मध्य प्रदेश के सीएम सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) आज, 2 अक्टूबर/गांधी जयंती को भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक गेम्स 2024 के मध्यप्रदेश के पदक विजेताओं को पुरस्कार देंगे। पैरालंपिक में पदक जीतने वाले एमपी के कपिल परमार और रुबीना फ्रांसिस को भी सरकार 1-1 करोड़ रुपए देगी। 'द सूत्र' ने इसे लेकर अभियान चलाया था। इस पर बड़ा इंपैक्ट हुआ है। खिलाड़ियों ने इसे लेकर 'द सूत्र' को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आज स्वच्छता और पर्यावरण के लिए 43 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह...
- सुबह एडीजी इंटेलीजेंस और आयुक्त जनसंपर्क की ब्रीफिंग
- सुबह 09:35-09:40 बजे - कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे।
- सुबह 10:00- दोपहर12:20 बजे - स्वच्छता दिवस एवं अमृत परियोजना अंतर्गत लोकार्पण/शिलान्यास
- स्वच्छ भारत एवं अमृत अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं का माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली लोकार्पण और शुभारंभ
- मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल नगर निगम के उपकरणों एवं कार्यों और अमृत 2.0 के अन्य कार्यों का लोकार्पण
- स्वच्छता ही सेवा-2024 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्य नगर पालिका अधिकारियों का सम्मान
- नगर निगम उज्जैन के सफाई मित्रों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरण सफाईमित्रों से संवाद
- दोपहर 12:30 बजे - तात्या टोपे स्टेडियम में आगमन
- दोपहर 12:30- 01:15 बजे - खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- ओलंपिक गेम्स/ पैरा ओलंपिक गेम्स 2024, पेरिस फ्रांस में पदक विजेता/ प्रतिभागिता करने वाले खिलाडियों को पुरस्कार / सम्मान
- द्वितीय वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप, हैनओवर, जर्मनी में पदक विजेता
खिलाडियों को पुरस्कार - वर्ष 2017 से 2022 तक विक्रम पुरस्कार प्राप्त 27 उत्कृष्ठ खिलाडियों को शासकीय नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान करना
- दोपहर 1:30 बजे- निवास आगमन/आरक्षित
- दोपहर 01:50 बजे - स्टेट हैंगर, भोपाल आगमन
- दोपहर 02:10-03:20 बजे- स्टेट हैंगर, भोपाल दिल्ली रवाना होंगे
- शाम 04:30 बजे- स्थानीय कार्यक्रम - संत ईश्वर सम्मान समारोह 2024 (भारत मंडपम प्रगति मैदान, आईटीपीओ नई दिल्ली)
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक