इंदौर में महापौर मेगा रोजगार मेला 2025 में आएंगे सीएम, दस हजार को देंगे रोजगार

इंदौर में महापौर मेगा रोजगार मेला-2025 का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आयोजन रविवार, 11 मई 2025 को किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसका शुभारंभ करेंगे। मेंला दशहरा मैदान, इंदौर में किया जा रहा है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
CM Indore Mayor Mega Employment
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP NEWS: इंदौर नगर पालिक निगम इंदौर एवं जिला प्रशासन, इंदौर द्वारा महापौर मेगा रोजगार मेला-2025 का आयोजन रविवार, 11 मई 2025 को किया जा रहा है। सीएम मोहन यादव इसका शुभारंभ करेंगे। मेंला दशहरा मैदान, इंदौर में किया जा रहा है। यह आयोजन मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) के तकनीकी सहयोग से संपन्न होगा। 

मेले का संचालन सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके कौशल, योग्यता एवं रुचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।

  • मेले में दस हजार को रोजगार देने कि बात।
  • मेले में 100+ राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भागीदारी।
  • IT, BPO, बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स, रिटेल और टेलीकॉम जैसे विविध क्षेत्रों से जुड़ी। 

ये खबर भी पढ़िए... EPFO का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म 3.0 जल्द होगा लॉन्च : PF के पैसे निकालना हुआ आसान, और भी कई सुविधाएं

कंपनियां भाग लेंगी

  • इसमें 10,000+ रिक्तियों के लिए भर्ती
  • फ्रेशर्स और अनुभवी दोनों के लिए रोजगार के अवसर।
  • ऑन-साइट इंटरव्यू एवं दस्तावेज़ सत्यापन
  • चयन प्रक्रिया स्थल पर ही आयोजित की जाएगी।
  • प्रत्येक कंपनी के लिए अलग बूथ की व्यवस्था
  • उम्मीदवारों को सीधे प्रतिनिधियों से संवाद का अवसर।
  • करियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन सत्र, विशेषज्ञों द्वारा रिज़्यूमे, इंटरव्यू और करियर संबंधित सलाह
  • प्रोफेशनल नेटवर्किंग का मंच।
  • विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों और युवाओं के साथ संवाद का अवसर।
  • दिव्यांगजन हेतु विशेष सहायता, पेयजल, विश्राम, स्वास्थ्य सहायता और महिला डेस्क उपलब्ध।

ये खबर भी पढ़िए... MP Board Result: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज, यहां से डाउनलोड करें मार्कशीट

मेले के लिए यह रहेगी पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
  • शैक्षणिक योग्यता: 10वीं/12वीं/ITI/डिप्लोमा/स्नातक/परास्नातक (पदानुसार)।
  • रिज्यूम की कॉपियां, पासपोर्ट साइज फोटो (कम से कम 4), आधार कार्ड/पैन कार्ड।

ये खबर भी पढ़िए... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना का लाभ कब तक मिलेगा सीएम ने खोला पिटारा

शैक्षणिक एवं अनुभव प्रमाण पत्र

  • इस तरह कर सकेंगे मेले के लिए पंजीयन।
  • मेले में भाग लेने हेतु युवाओं को नि:शुल्क पंजीकरण करना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन के लिए QR कोड स्कैन कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में 3 साल की बच्ची का संथारा, क्या है यह प्रथा...कब शुरू हुई... जानें सब कुछ

यह कंपनियां होंगी शामिल

भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों के संभावित नाम

* IT सेक्टर: इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल।
* टेलीकॉम: जियो, एयरटेल, वीआई।
* बैंकिंग/फाइनेंस: एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस।
* ई-कॉमर्स/लॉजिस्टिक्स: अमेज़न, फ्लिपकार्ट, डेल्हीवरी।
* हॉस्पिटैलिटी: होटल ओबेरॉय, ताज ग्रुप, डोमिनोज़ आदि।

इंदौर रोजगार मेला मध्य प्रदेश महापौर पुष्यमित्र भार्गव सीएम मोहन यादव MP News
Advertisment