CM Ladli Behna Yojana 2024: सवा करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी, 16वीं किस्त अगले हफ्ते होगी जारी

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ महिलाओं को 10 सितंबर 2024 को 1250 रुपए की 16वीं किस्त मिलेगी। यह योजना मई 2023 में शुरू हुई थी, जिसमें हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के बैंक खातों में राशि जमा की जाती है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
लाड़ली बहना योजना
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ( CM Ladli Behna Yojana ) के तहत 1.29 करोड़ बहनों को एक और खुशखबरी मिली है। अगले हफ्ते 10 सितंबर को योजना की 16वीं किस्त जारी की जाएगी। जिसमें बहनों के बैंक खातों में 1250 रुपए की राशि जमा होगी। इससे पहले, 15वीं किस्त 10 अगस्त को सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) द्वारा जारी की गई थी। जिसमें 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1897 करोड़ रुपए भेजे गए थे। इसके तहत रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप 250 रुपए की अतिरिक्त राशि भी दी गई थी।

  • गर्भकाल…
  • मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
  • कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
  • आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 
  • इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
  • https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

हर महीने की 10 तारीख को जमा होगी राशि

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह स्पष्ट किया है कि हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थी बहनों के बैंक खाते में 1250 रुपए की राशि जमा होगी। यदि किसी कारणवश 10 तारीख को राशि जमा नहीं हो पाती तो इसे पहले जमा करने का प्रावधान है। लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मई 2023 में हुई थी और इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

योजना की शुरुआत

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मई 2023 में शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) सरकार द्वारा की गई थी। शुरुआत में इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह देने का प्रावधान था, लेकिन रक्षाबंधन 2023 पर यह राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई। अब महिलाओं को सालाना 15,000 रुपए का लाभ मिल रहा है।

पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के तहत 1 जनवरी 1963 से 1 जनवरी 2000 के बीच जन्मी महिलाएं, जो मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी हैं, आवेदन के लिए पात्र मानी जाती हैं। आवेदन की पात्रता के तहत महिलाओं या उनके परिवार का कोई सदस्य टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए। इसके अलावा, परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। संयुक्त परिवार में जमीन की सीमा 5 एकड़ से कम होनी चाहिए, और परिवार में कोई सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति नहीं होना चाहिए। अगर कोई महिला 60 वर्ष से कम उम्र की है और किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1250 रुपए से कम की राशि प्राप्त कर रही है तो उसे भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

  • लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
  • आवेदन एवं भुगतान की स्थिति" विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवेदन नंबर या समग्र क्रमांक दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड भरें और ओटीपी प्राप्त करें।
  • ओटीपी दर्ज कर वेरिफाई करें और "सर्च" विकल्प पर क्लिक करें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लाड़ली बहना योजना लाभार्थी CM Ladli Behna Yojana लाड़ली बहना योजना 16वीं किस्त Ladli Behna Yojana 16th Installment लाड़ली बहना योजना भुगतान स्थिति Ladli Behna Yojana Payment Status