शहीद जवान प्रदीप पटेल के माता-पिता को एक करोड़ की धनराशि देगी मध्य प्रदेश सरकार

सिक्किम में हुए सड़क हादसे में मध्‍य प्रदेश के कटनी जिले के रहने वाले जवान प्रदीप पटेल शहीद हो गए। शहीद जवान प्रदीप पटेल की पार्थिव देह को विशेष विमान से खजुराहो लाया गया, यहां सीएम मोहन यादव ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम मोहन ने बड़ी घोषणा की।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
CM Mohan paid tribute to Katni martyr Pradeep Patel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. सिक्किम में हुए सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रहने वाले जवान प्रदीप पटेल शहीद (martyr Pradeep Patel) हो गए। सैनिक प्रदीप पटेल विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के हरदुआ कला गांव निवासी थे। शनिवार को शहीद का पार्थिव शरीर विशेष विमान से खजुराहो एयरपोर्ट (Khajuraho Airport) लाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने एयरपोर्ट पर शहीद प्रदीप पटेल के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सीएम मोहन के शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए की मदद देने की घोषणा की।

सीएम मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निधन पर शोक जताते हुए कहा कि हमारे लिए दुखद घटना भी है, लेकिन देश और सेना पर हमेशा गर्व रहेगा... हमारे जवान शांति काल हो या युद्ध काल बड़ी मुस्तैदी से ड्यूटी करते हैं, और देश की हिफ़ाज़त में बड़ी भूमिका निभाते हैं... सिक्किम के पाक्योंग में सेना के वाहन दुर्घटना में कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरदुआ निवासी वीर सपूत श्री प्रदीप पटेल शहीद हुए हैं।

गर्भकाल…

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

शहीद जवान प्रदीप पटेल को नमन... 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने शहीद जवान के माता-पिता को 1 करोड़ की धन राशि देने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार शहीद के माता पिता के साथ खड़ी है...मेरी ओर से शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि

सड़क हादसे में चार जवान शहीद

बता दें कि सिक्किम में हुए सड़क हादसे में चार जवान शहीद हो गए हैं। इन सैनिकों में मध्य प्रदेश के कटनी जिले के जवान प्रदीप पटेल भी शहीद हुए हैं। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के हरदुआ कला गांव के रहने वाले जवान प्रदीप पटेल भारतीय सेना में ड्राइवर के पद पर पदस्थ थे। हरदुआ कला के किसान वैसाखू पटेल के 24 वर्षीय बेटे प्रदीप साल 2020 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वे परिवार के एकलौते बेटे और अविवाहित थे। वहीं जवान प्रदीप पटेल के निधन से गांव में शोक का माहौल है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सीएम मोहन ने दी श्रद्धांजलि शहीद प्रदीप पटेल के परिवार को 1 करोड़ की मदद हरदुआ के प्रदीप पटेल शहीद सिक्किम हादसे में एमपी का जवान शहीद Katni martyr Pradeep Patel Martyr Pradeep Patel सीएम मोहन यादव की घोषणाएं कटनी शहीद प्रदीप पटेल खजुराहो एयरपोर्ट Khajuraho Airport
Advertisment