/sootr/media/media_files/7nLcniAOEsbLjnqicrGN.jpg)
BHOPAL. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी है। सभी बहनों को इस बार 1500 रूपए दिए गए है। इसमें लाड़ली बहना योजना की राशि के 1250 रुपए और रक्षाबंधन पर प्रत्येक बहन के खाते में 250 रुपए की अतिरिक्त राशि शगुन के तौर किए गए है।
बहनों के खातों में पहुंचे 1500-1500 रुपए
सीएम मोहन यादव ने श्योपुर जिले के विजयपुर में 'स्व-सहायता समूह सम्मेलन तथा रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव' कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम मोहन ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेशभर की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की। लाड़ली बहनों के खातों में 1500-1500 के हिसाब से 1897 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई।
लाड़ली बहनों को डबल गिफ्ट
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को डबल खुशी दीं। मुख्यमंत्री ने बहनों को शुभकामनाएं देते हुए सिंगल क्लिक से 450 रुपए में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के तहत 25 लाख से ज्यादा बहनों के बैंक खातों में 52 करोड़ रुपए भी ट्रांसफर किए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक