सीएम मोहन यादव बोले- कांग्रेस के लिए फैमिली, हमारे लिए नेशन फर्स्ट

मायानगरी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट है और हमारे लिए देश पहले है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
Mumbai CM Mohan speaks
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे स्टार प्रचारक एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मुंबई की सायन कोलीवाड़ा विधानसभा में महायुति प्रत्याशी कैप्टन तमिल सेल्वन के समर्थन में रोड शो किया इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम डॉ यादव की जनसभा में जनता-जनार्दन ने अविस्मरणीय प्रेम का प्रदर्शन किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है। उन्होनें कहा कि मेरे अपने कई मित्र गलती से कांग्रेस में चले गए। अब आज वो सर फोड़ रहे हैं कि गलती से हम कहां फंस गए। 

कांग्रेस को प्रभु श्रीराम घृणा क्यों 

सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे इनदिनों महाराष्ट्र में घूम रहे हैं। जो आज तक अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने तक नहीं गए। उनको प्रभु श्रीराम से इतनी घृणा क्यों है। कांग्रेस को इसका जवाब तो देना पड़ेगा। सीएम ने कहा है कि जो वोट के चक्कर में जो हमारे देवताओं के नहीं हुए, वो किसी के नहीं हो सकते।

कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट : सीएम मोहन यादव

सीएम ने कहा कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट है जबकि बीजेपी के लिए नेशन फर्स्ट है। सीएम ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा आज उनके जैसे छोटे से कार्यकर्ता को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य मिला है। तो इसका कारण बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी हैं। सीएम ने कहा उनके परिवार में कोई सांसद, विधायक, मंत्री तक नहीं है लेकिन अपने देश सेवा के कार्यों से वह जनता के बीच पहुंच गए।

बीजेपी सभी राज्यों में सरकार बनाती जा रही 

एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में राम मंदिर का संकल्प साकार हुआ है, अब मथुरा में कृष्ण मंदिर बनना है। आइए हम उस नाव में बैठें जो भगवान कृष्ण को मुस्कुराते हुए सनातन की जय जयकार करता हुए दिखे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

देश दुनिया न्यूज महाराष्ट्र न्यूज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 सीएम मोहन यादव मुंबई