मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी 3 दिसंबर को बालाघाट नगर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे यहां उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हो रहे स्वदेशी मेले में शामिल होकर युवाओं को संबोधित करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे। इसके साथ ही विभिन्न कंपनियों में चयनित युवाओं को ऑफर लेटर भी देंगे। बता दें वे यहां रोजगार मेले में विभागीय प्रदर्शनियों का भी अवलोकन करेंगे।
आज ओंकारेश्वर दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, जानें CM का पूरा शेड्यूल
गायत्री महायज्ञ में शामिल होंगे CM
उनके तय कार्यक्रम अनुसार वे भोपाल से सुबह 11:40 बजे से जबलपुर पहुंचेंगे। वहां से वे दोपहर 12:20 बजे बालाघाट के लिए प्रस्थान करने वाले हैं। बालाघाट में वे दोपहर 1:05 बजे से 1:40 बजे तक उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित स्वदेशी मेले में शामिल होंगे। इसके बाद 1:45 पर सीएम जिले के ग्राम डुंगरिया के सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में आयोजित 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होंगे। आइए आपको बताते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल।
CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह...
• सुबह 10.40 बजे- ब्रीफिंग - एडीजी इंटेलीजेंस/ आयुक्त जनसंपर्क
• सुबह 10.50 बजे से 11.20 बजे तक- आरक्षित
• सुबह 11.20 बजे से 11.35 बजे तक- स्टेट हेंगर भोपाल आगमन
• सुबह 11.40 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक- स्टेट हेंगर भोपाल से एयरपोर्ट जबलपुर आगमन
• दोपहर 12.20 बज से 01.00 बजे तक- एयरपोर्ट जबलपुर से हेलीपेड पुलिस लाइन बालाघाट आगमन
• दोपहर 01.05 बजे- उत्कृष्ट विद्यालय मैदान आगमन
• दोपहर 01.05 बजे से 01.35 बजे तक- स्वदेशी मेला भ्रमण / मंचीय कार्यक्रम -
• दोपहर 01.35 बजे से 01.50 बजे तक- सरदार पटेल यूनिवर्सिटी प्रांगण, ग्राम डूंगरिया, जिला बालाघाट आगमन
• दोपहर 01.50 बजे से 02.20 बजे तक- राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ -
• दोपहर 02.20 बजे से 02.25 बजे तक- हेलीपेड सरदार पटेल यूनिवर्सिटी प्रांगण आगमन
• दोपहर 02.30 बजे से 03.10 बजे तक- हेलीपेड सरदार पटेल यूनिवर्सिटी से एयरपोर्ट जबलपुर आगमन
• दोपहर 03.15 बजे से 03.50 बजे तक- एयरपोर्ट जबलपुर से स्टेट हेंगर भोपाल आगमन
• शाम 04.05 बजे- निवास आगमन / आरक्षित
• रात 08.00 बजे- रविन्द्र भवन आगमन
• कार्यक्रम - नीम करोली बाबा का 125 वां प्रकटोत्सव
• रात 08.30 बजे से- निवास आगमन / आरक्षित
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक