मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में 6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। इस खास कार्यक्रम में 5 देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि और 4,000 से ज्यादा लोग शामिल होने वाले हैं। बता दें, इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य नर्मदापुरम को औद्योगिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। साथ ही स्थानीय उत्पादों को ग्लोबल पहचान दिलाना भी है। कार्यक्रम में एमएसएमई, निवेश प्रोत्साहन, और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी चर्चा होगी।
नर्मदापुरम का यह आयोजन राज्य की औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और एमएसएमई के लिए नई संभावनाओं पर पूरी दुनिया का ध्यान केंद्रित करेगा। 75 प्रमुख निवेशक और 5 देशों के प्रतिनिधि यहां उद्योग और रोजगार के लिए नए रास्ते खोजने की आज कोशिश करेंगे। सीएम मोहन इस दौरान विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन और उद्घाटन करेंगे, और निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग भी करेंगे। आइए आपको बताते हैं सीएम मोहन यादव आज का पूरा शेड्यूल।
CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह...
• ब्रीफिंग - एडीजी इंटेलीजेंस / आयुक्त जनसंपर्क
• सुबह 09.40 से 10.00 बजे तक- हेलीपेड पचमढ़ी से हेलीपेड ग्राम मोहासा-बाबई (वि.स. सोहागपुर), जिला नर्मदापुरम पहुंचेंगे
• स्थानीय कार्यक्रम - विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण पार्क, मोहासा-बाबई में नवीन इकाइयों का भूमि पूजन और आशय पत्र आवंटन
• सुबह 10.45 से 11.00 बजे तक- हेलीपेड ग्राम मोहासा-बाबई से हेलीपेड नर्मदापुरम, (वि.स. होशंगाबाद) जिला नर्मदापुरम पहुंचेंगे
• सुबह 11.00 बजे- 6TH REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE
• दोपहर 01.30 से 02.00 बजे तक- वी.सी. के माध्यम से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत - "निक्षय शिविर- 100 दिवसीय अभियान का शुभारंभ"
• दोपहर 02.00 से शाम 04.30 बजे तक- 6TH REGIONAL INDUSTRY CONCLAVE
• शाम 04.45 से 05.15 बजे तक- हेलीपेड नर्मदापुरम से स्टेट हैंगर भोपाल आएंगे
• शाम 05.30 बजे- निवास आगमन / आरक्षित
• शाम 07.20 से 07.30 बजे तक- होटल ताज लेक फ्रंट जाएंगे
• रात 08.40 बजे- घर जाएंगे
• रात 08.40 से 08.50 बजे तक- वी.सी. के माध्यम से माधव सिंह मुध गहलोत, विधायक आगर मालवा के सुपुत्र चि. लक्की के आर्शीवाद समारोह में सहभागिता
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक