CM मोहन यादव का मेगा-प्लान, जल प्रबंधन और रोजगार पर रहेगा फोकस, जानें उनका पूरा शेड्यूल

आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्रामीण नल जल योजना, अमृत 2.0 परियोजनाओं और जल संसाधन विभाग की बैठकों सहित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। वे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि देंगे।

author-image
Kaushiki
New Update
cm-mohan-yadav-back-to-back-meetings
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दौरा: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज (21 अगस्त) भोपाल में बेहद व्यस्त रहेंगे। उनका कार्यक्रम बैक-टू-बैक बैठकों और महत्वपूर्ण आयोजनों से भरा हुआ है। 

ग्रामीण नल जल प्रदाय योजना की नीति से लेकर अमृत 2.0 परियोजनाओं का भूमिपूजन और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि तक, सभी कार्यक्रम जनता और विकास कार्यों से जुड़े हैं।

ग्रामीण नल जल योजना पर बैठक

CM मोहन यादव सुबह 11 बजे मंत्रालय में ग्रामीण नल जल प्रदाय योजनाओं के संचालन और संधारण की नीति पर प्रस्तुतीकरण की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में जल आपूर्ति की गुणवत्ता और स्थायित्व पर चर्चा होगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की बेहतर सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यह नीति एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार का लक्ष्य है कि हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचे और ग्रामीण स्तर पर जल संकट को कम किया जा सके।

ये खबर भी पढे़ें...आज का इतिहास: रहस्यमयी मुस्कान वाली मोनालिसा के लिए देशभक्ति ने करवाई चोरी

अमृत 2.0 परियोजनाओं का भूमिपूजन

उसके बाद CM कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री अमृत 2.0 परियोजनाओं (AMRUT 2.0 Projects) का भूमिपूजन करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत 74 जल संरचनाओं के नवीनीकरण कार्य किए जाएंगे।

परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 50 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे। इससे न केवल शहरी जल संरचना बेहतर होगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार सृजन भी होगा।

बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि

दोपहर 1:30 बजे CM मोहन यादव 74 बंगले पर पहुंचेंगे। यहां वे मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। बाबूलाल गौर मध्य प्रदेश की राजनीति में एक मजबूत व्यक्तित्व थे, जिनके योगदान को आज भी याद किया जाता है।

स्थापना दिवस पर समीक्षा बैठक

मंत्रालय में 2:10 बजे मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें कार्यक्रमों की तैयारी, सांस्कृतिक आयोजनों और विकास कार्यों को प्रदर्शित करने की योजनाओं पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि यह आयोजन प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और विकास यात्रा को प्रदर्शित करे।

जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक

दिन का समापन मुख्यमंत्री (सीएम मोहन यादव दौरा) शाम 4:30 बजे जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक से करेंगे। इस बैठक में जलाशयों, सिंचाई परियोजनाओं और नदियों के संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। सरकार का ध्यान इस समय जल प्रबंधन को तकनीकी रूप से मजबूत करने पर है।

ये खबर भी पढे़ें... MP Weather Update : MP में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव, 16 जिलों में होगी जोरदार बारिश

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश पूर्व सीएम बाबूलाल गौर CM मोहन यादव सीएम मोहन यादव दौरा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दौरा cm mohan yadav