मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार, 12 मई को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बालाघाट जिले के लांजी तहसील के दौरे पर बुद्ध पूर्णिमा और अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर उनका यह दौरा अहम है। इसके अलावा 64 पुलिस जवानों को प्रमोशन देकर सम्मानित करेंगे। इससे पहले सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री सम्राट विक्रमादित्य संकुल भवन, उज्जैन पहुंचे जहां उन्होंने सिंहस्थ कार्यों की समीक्षा बैठक की
64 पुलिस जवानों को टर्न प्रमोशन
मुख्यमंत्री रानी अवंति बाई स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे प्रदेश के 64 पुलिस जवानों को "आउट ऑफ टर्न प्रमोशन" देकर सम्मानित करेंगे। यह विशेष पदोन्नति उन पुलिसकर्मियों को दी जा रही है, जिन्होंने सेवा में उत्कृष्ट योगदान दिया है।
कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स होंगे सम्मानित
मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित करेंगे। इससे युवाओं में प्रोत्साहन की भावना जगेगी और शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें...जल्द जारी हो सकता है CBSE Result 2025, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
सीएम मोहन यादव का आज का क्रायक्रम
सुबह 10:05 बजे से 10:10 बजे तक वे उज्जैन के पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित आस्था गार्डन में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।
सुबह 10:55 बजे से 11:00 बजे तक मुख्यमंत्री अशोक बुद्ध विहार, जीरो प्वाइंट ब्रिज, उज्जैन पहुंचेंगे और आयोजन में हिस्सा लेंगे।
दोपहर 1:10 बजे वे लांजी स्थित बावड़ी पहुंचेंगे, जहां वे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कराए गए कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद वे रानी अवंति बाई स्टेडियम, लांजी में आयोजित मुख्य समारोह में भाग लेंगे।
इस दौरान वे 64 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान करेंगे और कक्षा 10वीं व 12वीं में प्रदेश में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।
दोपहर 3:20 बजे से 4:00 बजे तक वे गोंदिया एयरपोर्ट से विमान द्वारा भोपाल के स्टेट हेंगर के लिए उड़ान भरेंगे।
यह भी पढ़ें...सीएम मोहन यादव का अल्टीमेटम, क्राइम कंट्रोल में ढिलाई करने वाले पुलिस अफसर होंगे बाहर
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम | cm mohan yadav visit balaghat | pramotion | MP News | MP Police