सीएम मोहन यादव आज बुजुर्गों-दिव्यांगों को देंगे बड़ी सौगात, जानें उनका शेड्यूल

सीएम मोहन यादव आज भोपाल में समीक्षा बैठक करेंगे। वे आज पेंशन राशि बांटेंगे और वरिष्ठजन सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। उनका आज का कार्यक्रम सामाजिक कल्याण पर केंद्रित है।

author-image
Kaushiki
New Update
cm mohan yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (24 जनवरी) को राजधानी भोपाल में कई जरूरी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। ऐसे में सीएम मोहन यादव का आज का दिन प्रशासनिक कार्यों से भरा रहने वाला है। आइए जानें उनके आज के कार्यक्रम...

समत्व भवन में समीक्षा बैठक

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के दिन की शुरुआत सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक से होगी। इस बैठक में प्रदेश के चल रहे जरूरी प्रोजेक्ट्स और कानून व्यवस्था पर चर्चा होने की उम्मीद है। सीनियर अफसर इस दौरान सीएम को विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी देंगे। 

दिव्यांगों के लिए नई सौगात

दोपहर 12:15 बजे सीएम पत्रकार कॉलोनी पहुंचेंगे। यहां वे सशुल्क वरिष्ठ आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम यहां सशुल्क वरिष्ठजन सेवा केंद्र का लोकार्पण करेंगे। साथ ही कुछ जरूरी कार्यक्रम में शामिल भी होंगे।

इसी कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक के माध्यम से राज्य के हजारों लाभार्थियों के बैंक खातों में पेंशन की राशि ट्रांसफर करेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री वापस (सीएम मोहन यादव दौरा) अपने निवास के लिए रवाना होंगे।

वरिष्ठजन सेवा केंद्र की सुविधाएं

भोपाल की पत्रकार कॉलोनी में 24 करोड़ की लागत से बना सांध्य छाया ओल्ड एज होम किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। इसका लोकार्पण आज सीएम मोहन यादव करेंगे। ये 5 एकड़ में फैला हुआ है।

यहां 56 बुजुर्गों के रहने के लिए एसी कमरे, टीवी, फ्रिज और प्राइवेट बालकनी जैसी लग्जरी सुविधाएं दी गई हैं। यहां फिजियोथेरेपी सेंटर और डॉक्टर काउन्सलिंग जैसी हेल्थ सर्विसेज है। साथ ही यहां मनोरंजन के लिए लाइब्रेरी और ओपन मेस भी है।

इसके संचालन का जिम्मा सेवा भारती को मिला है। ये एक सशुल्क (Paid) आश्रम है। यहां कमरे के साइज के हिसाब से किराया तय किया गया है। ताकि वरिष्ठजन एक सुरक्षित और वीआईपी माहौल में अपना जीवन बिता सकें।

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

  • सुबह 11:00 बजे: समत्व भवन में अफसरों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की बड़ी समीक्षा बैठक होगी।

  • दोपहर 12:15 बजे: सीएम पत्रकार कॉलोनी स्थित सशुल्क वरिष्ठ आश्रम पहुंचकर नए सेवा केंद्र का भव्य लोकार्पण करेंगे।

  • दोपहर 12:30 बजे: दिव्यांगजन स्पर्श मेला 2026 में शामिल होकर प्रतिभाशाली दिव्यांगों को पुरस्कार वितरण करेंगे।

  • दोपहर 12:45 बजे: सिंगल क्लिक से प्रदेश के हजारों लाभार्थियों के खातों में पेंशन राशि ट्रांसफर करेंगे।

  • दोपहर 1:30 बजे: सभी स्थानीय कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद वापस सीएम का मुख्यमंत्री निवास आगमन होगा।

ये खबर भी पढ़ें...

गन लाइसेंस के लिए आवेदन होगा ऑनलाइन, परमिशन और कारतूस सबका रहेगा रिकॉर्ड

24 जनवरी का इतिहास: जब इंदिरा गांधी बनी थीं देश की पहली महिला पीएम

एमपी, सीजी और राजस्थान में बदला मौसम, कहीं घना कोहरा और शीतलहर का अलर्ट, तो कहीं शुष्क रहेगा मौसम

एमपी में बदलेंगे पेंशन के नियम, माता-पिता की मौत के बाद बड़ी संतान होगी हकदार

CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव पेंशन सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम सीएम मोहन यादव दौरा
Advertisment