बिहार की राजधानी पटना में सीएम मोहन यादव का दौरा आज, जानें आज का पूरा शेड्यूल

सीएम मोहन यादव आज सोमवार को पटना दौरे पर रहेंगे। इसके पहले उनके एमपी में कई कार्यक्रम हैं। उनका दिन भर का कार्यक्रम समाजिक, जनसंपर्क और आधिकारिक बैठकों से भरा होगा।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
MP News cm yadav bihar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सोमवार को बिहार की राजधानी पटना के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री का आज दिन भर का कार्यक्रम व्यस्तताओं से भरा हुआ है। सुबह 10.30 बजे से सीएम एडीजी इंटेलीजेंस की ब्रीफिंग से दिन की शुरुआत करेंगे। इसके दस मिनट बाद 10.40 बजे वे आयुक्त जनसंपर्क से भी ब्रीफिंग होगी। यह दोनों बैठकें राजधानी भोपाल में समत्व भवन में होंगी।

वीडियो कॉन्फ्रेंस से समाज से संवाद

11.30 बजे, मुख्यमंत्री डॉ. यादव वीसी के माध्यम से मंदसौर स्थित दशोरा प्रश्नोरा नागर समाज के कार्यक्रम में जुड़ेंगे। इसके तुरंत बाद, 12.00 बजे से 01.00 बजे तक एक घंटे का समय मुख्यमंत्री से जन मुलाकात के लिए आरक्षित रहेगा। इसके बाद 01.00 से 01.30 बजे तक, वे जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक भी समत्व में ही आयोजित की जाएगी।

सुभाष नगर में सामाजिक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे

शाम 04.30 से 04.45 बजे के बीच मुख्यमंत्री सुभाष नगर स्थित खेल मैदान पहुंचेंगे। इस दौरान वे स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वे बुजुर्गों का सम्मान और सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें...सीएम मोहन यादव ने भी लिया इंदौर मेट्रो का आनंद, बोले मेट्रोपोलिटन बनने के बाद और सौगातें मिलेंगी

पटना के लिए प्रस्थान और देर रात वापसी

शाम 06.00 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल स्टेट हैंगर से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। पटना पहुंचकर वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। सीएम का पटना दौरा शाम 7.20 से रात 10 बजे तक चलेगा। रात 10.00 से 11.20 बजे के बीच, वे विमान से वापस भोपाल लौटेंगे।

यह भी पढ़ें....सीएम मोहन यादव ने भी लिया इंदौर मेट्रो का आनंद, बोले मेट्रोपोलिटन बनने के बाद और सौगातें मिलेंगी

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

🕒 समय📍 स्थान / माध्यम📝 कार्यक्रम विवरण
सुबह 10:30 बजेसमत्व भवन, भोपालएडीजी इंटेलीजेंस से ब्रीफिंग
सुबह 10:40 बजेसमत्व भवन, भोपालआयुक्त जनसंपर्क से ब्रीफिंग
सुबह 11:30 बजेवीडियो कॉन्फ्रेंस (वीसी)दशोरा प्रश्नोरा नागर समाज, मंदसौर के कार्यक्रम में सहभागिता
दोपहर 12:00 – 01:00 बजेसमत्व भवन, भोपालजनसामान्य से मुलाकात
दोपहर 01:00 – 01:30 बजेसमत्व भवन, भोपालजनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
शाम 04:30 – 04:45 बजेसुभाष नगर खेल मैदान, भोपालस्थानीय कार्यक्रम – बुजुर्ग सम्मान व सामूहिक विवाह, स्व. कैलाश सारंग जयंती
शाम 06:00 – 07:20 बजेस्टेट हैंगर भोपाल → पटना एयरपोर्ट
रात 07:20 – 10:00 बजेपटना, बिहारस्थानीय कार्यक्रम में भागीदारी

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

सीएम मोहन यादव बिहार दौरा | MP News | CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम सीएम मोहन यादव बिहार दौरा सीएम मोहन यादव CM Mohan Yadav MP News
Advertisment<>