/sootr/media/media_files/v7imMap1hqLHmpNARXDn.jpg)
भोपाल. मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री आवास में बुधवार 3 जुलाई देर शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई। बैठक में विपक्ष के सवालों का जवाब देने की रणनीति पर चर्चा की जा रही है। इसी बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विधायकों से सीधे वन-टू-वन बातचीत की गई। अब तक देखा गया है कि विधानसभा सत्र से पहले विधायक दल की बैठक होती रही है लेकिन इस बार विधायक दल की बैठक विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद की जा रही है।
दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस लगातार नर्सिंग घोटाले को लेकर सरकार पर हमला बोल रही है। कांग्रेस नर्सिंग घोटाला मामले में मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे पर अड़ी हुई है। बीते 2 दिन में इस मामले में विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ है। बुधवार को बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री ने देर शाम अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाकर विपक्ष को जवाब देने की तैयारी की है। इस बैठक में मुख्यमंत्री विधायकों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश , मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने विधायक दल की बैठक को संबोधित किया। बैठक का संचालन संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक