CM मोहन यादव बढ़ाएंगे विभागाध्यक्षों के अधिकार, पार्टी की बैठक में होंगे शामिल, जानें पूरा शेड्यूल

मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। इसमें विभागाध्यक्षों को 8 साल बाद फिर से वित्तीय अधिकार बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

author-image
Rohit Sahu
New Update
cm mohan yadav cabinet 27 may
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मंत्रालय में महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक दोपहर 11.30 बजे से मंत्रालय स्थित सभाकक्ष में शुरू होगी। इस बैठक में कई विभागीय प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। इसके अलावा शीतलदास की बगिया में सफाई अभियान और शाम को पार्टी की बैठक में शामिल होंगे।

वित्तीय अधिकार बढ़ाने की तैयारी में सरकार

प्रदेश सरकार आठ साल बाद विभागाध्यक्षों के वित्तीय अधिकार बढ़ाने का फैसला लेने जा रही है। बुक ऑफ फाइनेंशियल पावर में संशोधन प्रस्तावित है। कैबिनेट में चर्चा के बाद इसपर मुहर लग सकती है। इसके बाद अधिकारियों को लैपटॉप या फर्नीचर आदि खरीदने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने की जरूरत नहीं होगी। 

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 27 मई को सुबह से शाम तक राजधानी भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सुबह शीतलदास की बगिया में घाट की सफाई और सफाई मित्रों के सम्मान में शामिल होंगे। इसके बाद पुरानी बावड़ी का निरीक्षण करेंगे। सुबह 11.30 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक लेंगे।

सरकारी कर्मचारियों से लेंगे आभार

मुख्यमंत्री आज दोपहर1 बजे मंत्रालय के कर्मचारियों की ओर से आयोजित आभार समारोह में भी शामिल होंगे। दिन के अंत में वे अपने निवास पर मुलाकात करेंगे और शाम को पार्टी कार्यालय में संगठन की बैठक में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें...मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम फैसलों को मिलेगी मंजूरी

ये है सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल

समयस्थानकार्यक्रम विवरण
सुबह 9:30 बजेशीतलदास की बगियाघाट की सफाई और सफाई मित्रों का सम्मान
सुबह 10:15 बजेपुरानी बावड़ी, भोपाल टॉकीजबावड़ी जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण
दोपहर 11:30 बजेमंत्रालयकैबिनेट बैठक 
दोपहर 1:30 बजेमंत्रालयकर्मचारियों द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम
शाम 3:30 बजेमुख्यमंत्री निवास
शाम 6:00 बजेपार्टी कार्यालयभाजपा संगठन की बैठक

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

mp cabinet | बीजेपी की बैठक | एमपी बीजेपी की बैठक 

सीएम मोहन यादव भोपाल mp cabinet बीजेपी की बैठक सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम एमपी बीजेपी की बैठक