सीएम मोहन यादव ने आष्टा में शुरू होने वाले देश के सबसे बड़े एथेन क्रैकर प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया आष्टा में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर एथेने क्रैकिंग यूनिट लगाएगी। कंपनी के कामकाज शुरू करने के बाद आष्टा सहित आसपास के 15 से 20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
CM Mohan Yadav country largest ethane cracker project Ashta द सूत्र
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सीहोर जिले के आष्टा में गेल ( इंडिया ) लिमिटेड द्वारा देश की सबसे बड़ी एथेन क्रैकर प्लांट लगाया जाना है। इस परियोजना को सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav  ) ने दिल्ली में मध्य प्रदेश भवन में आयोजित बैठक में स्वीकृति दे दी। उल्लेखनीय है कि पब्लिक सेक्टर की बड़ी कंपनी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( गेल ) को सिहोर जिले की आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 800 हेक्टेयर जमीन पसंद कर ली है। 

15 से 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

सीहोर जिला प्रशासन ने इस जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा दिया है। कंपनी के कामकाज शुरू करने के बाद आष्टा सहित आसपास के 15 से 20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा। 

कंपनी करीब 50 हजार करोड़ का करेगी निवेश

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया यहां 50 हजार करोड़ रुपए से एथेने क्रैकिंग यूनिट लगाएगी। गेल का यह सबसे बड़ा निवेश होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र में भी जमीन देखी थी, लेकिन वहां बात नहीं बन पाई। इसके बाद कंपनी ने मध्य प्रदेश की ओर रुख किया उसे सीहोर जिले की आष्टा में जमीन पसंद आ गई।

 5 से 6 साल में यह प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा

गेल आष्टा एथेने क्रैकिंग यूनिट शुरू होने के बाद यहां पर बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं एमपीआईडीसी की ओर से दी जाएगी। गेल यहां पर 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। अधिकारियों के अनुसार गेल का प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 5 से 6 साल में यह प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा।

देखें वीडियो...

CM Mohan Yadav आष्टा एथेने क्रैकिंग यूनिट गेल आष्टा एथेने क्रैकिंग यूनिट सीएम मोहन यादव
Advertisment