आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे CM मोहन यादव, बैतूल का दौरा करेंगे जीतू पटवारी, ऐसा रहेगा शेड्यूल

मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली में निवेशकों को PM मित्रा पार्क की संभावनाओं से अवगत कराएंगे और उज्जैन में स्थानीय विकास कार्यों में भाग लेंगे। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बैतूल और छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे।

author-image
Kaushiki
New Update
cm mohan yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सीएम मोहन यादव दौरा: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (3 सितंबर, 2025) एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। उनका यह दौरा प्रदेश के आर्थिक विकास और स्थानीय परियोजनाओं को गति देने के उद्देश्य से जरूरी है।

वहीं सीएम उज्जैन में लोकल प्रोग्राम्स में भाग लेंगे और यही रात को आराम भी करेंगे। दिल्ली में जहां वे इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन पीएम मित्रा पार्क के एक इम्पोर्टेन्ट सेशन में भाग लेंगे तो वहीं उज्जैन में वे कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

इसके अलावा, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और म.प्र. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी बैतूल और छिंदवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav discusses innovation in healthcare with  Sysmex, ETHealthworld

दिल्ली में इन्वेस्टमेंट अट्रैक्ट करने की पहल

मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसी पहलों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक अच्छा कदम है।

नई दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में आयोजित होने वाले इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन पीएम मित्रा पार्क सत्र में वे इन्वेस्टर्स को मध्य प्रदेश में प्रस्तावित पीएम मित्रा पार्क की संभावनाओं से अवगत कराएंगे। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य टेक्सटाइल सेक्टर को बढ़ावा देना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है।

पीएम मित्रा (PM MITRA) योजना का पूरा नाम पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल पार्क है। इसका लक्ष्य देश के टेक्सटाइल सेक्टर को विश्व स्तर पर कॉम्पिटिटिव बनाना है।

मध्य प्रदेश में इस पार्क की स्थापना से राज्य को एक प्रमुख कपड़ा निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी। इस बैठक में सीएम डॉ. यादव (मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दौरा) निवेशकों को राज्य में उपलब्ध अनुकूल माहौल, कुशल कार्यबल और सरकार की समर्थक नीतियों के बारे में जानकारी देंगे।

उज्जैन में स्थानीय विकास प्रोग्राम

दिल्ली से लौटने के बाद CM मोहन यादव सीधे उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे। उज्जैन में वे कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम भी करेंगे।  

CM मोहन यादव (मेक इन इंडिया पीएम मोदी) न केवल बड़े प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं, बल्कि स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं को समझने के लिए भी समय निकाल रहे हैं।

उनका ध्यान केवल बड़े इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स तक सीमित नहीं है बल्कि वे शिक्षा, बुनियादी ढांचे और लोकल वेलफेयर प्रोजेक्ट्स को भी समान महत्व दे रहे हैं। 

ऐसा रहेगा उनका शेड्यूल

  • सुबह 11:30 बजे: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में नवीन कन्या छात्रावास, एम्फीथिएटर भवन और आईटी पार्क का भूमिपूजन करेंगे।
  • दोपहर 01:10 बजे: भोपाल से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
  • दोपहर 03:00 बजे: नई दिल्ली के होटल आईटीसी मौर्या में "इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्यूनिटीज इन पीएम मित्रा पार्क" के इंटरैक्टिव सेशन में शामिल होंगे।
  • शाम 05:50 बजे: दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरेंगे।
  • शाम 07:55 बजे: इंदौर से उज्जैन जाएंगे।
  • उज्जैन में: स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को भाजपा का बताया गुलाम, आरएसएस की चड्‌डी  पहनने की दी सलाह

बैतूल-छिंदवाड़ा दौरे पर विधायक उमंग सिंघार 

आज (3 सितंबर, 2025) को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बैतूल और छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे। ऐसा रहेगा उनका पूरा शेड्यूल:

  • सुबह 09:00 बजे: भोपाल-प्रस्थान

  • दोप. 12:30 बजे: बैतूल-आगमन एवं जनसामान्य से भेंट/चर्चा

  • दोप. 01:00 बजे: "वोट चोर नहीं छोड़" कार्यक्रम में शामिल, (स्थान: शिवाजी चौक ओपन ऑडिटोरियम, बैतूल)

  • दोप. 04:00 बजे: बैतूल-प्रस्थान

  • शाम 06:00 बजे: छिंदवाड़ा (आगमन सर्किट हाउस)

  • शाम 07:00 बजे: म.प्र. आदिवासी विकास परिषद की जिला कार्यकारिणी बैठक में शामिल, (स्थान: जिला कांग्रेस कार्यालय, छिंदवाड़ा)

  • रात 09:00 बजे: भादो अजियारी पक्ष एकादशी के महान पर्व पर राष्ट्रीय करमडार महापर्व एवं करमा नृत्य महोत्सव में शामिल

    स्थान- पोला ग्राउंड, छिंदवाड़ा

  • रात 10:00 बजे: छिंदवाड़ा प्रस्थान (वाया बैतूल, इटारसी)

  • 04-09-25 गुरुवार रात 02:00 बजे: भोपाल-आगमन

Congress President Jitu Patwari's visit to Betul today | कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी का आज बैतूल दौरा: मांडवी में करेंगे कार्यकर्ताओं से मुलाकात; 12  ब्लॉक से ली जा ...

बैतूल दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 

03 सितंबर 2025 आज (3 सितंबर, 2025) को एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बैतूल दौरे पर रहेंगे। ऐसा रहेगा उनका पूरा शेड्यूल:

  • सुबह 10:00 बजे: ब्दुल्लागंज और नर्मदापुरम होते हुए भोपाल से प्रस्थान।

  • दोपहर 01:00 बजे: बैतूल आगमन। यहां वे "वोट चोर गद्दी छोड़" जिला स्तरीय रैली में भाग लेंगे और कलेक्टर को निवेदन सौंपेंगे।

  • दोपहर 04:00 बजे: गंज बैतूल में जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल।

  • शाम 05:00 बजे: बैतूल से रवाना होंगे।

  • रात 10:00 बजे: इंदौर आगमन।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

cm mohan yadav मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दौरा मेक इन इंडिया पीएम मोदी सीएम मोहन यादव दौरा CM मोहन यादव एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी उज्जैन विधायक उमंग सिंघार मध्यप्रदेश