CM मोहन यादव का आज दिल्ली दौरा, मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने शाह और नड्डा से मिलेंगे

सीएम मोहन यादव आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात करेंगे। वहीं मध्य प्रदेश में एक और मंत्रिमंडल विस्तार होने की भी चर्चाएं हैं। साथ ही विभाग वितरण का मामला भी डिस्कस होगा...

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
CM मोहन यादव
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 9 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सीएम दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह स्थानीय कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। सीएम यादव के अचानक दिल्ली दौरे को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि ये दौरा संभावित कैबिनेट विस्तार को लेकर है।

दिल्ली में चलेगा मेल-मुलाकात का दौर 

दिल्ली में आज दिन भर मेल- मुलाकात का दौर चलेगा। सीएम यादव, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात करेंगे। वहीं मध्य प्रदेश में एक और मंत्री मंडल विस्तार होने की भी चर्चाएं हैं।

कमलेश शाह का मंत्री बनना तय!

मध्य प्रदेश में मोहन कैबिनेट का विस्तार एक बार फिर देखने को मिलने वाला है। मोहन कैबिनेट में रामनिवास रावत को मंत्री बनाया गया है। अब अमरवाड़ा उपचुनाव में चुनाव जीतकर आए कमलेश शाह का भी मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। कमलेश शाह के राज्य मंत्री बनाने की चर्चाएं भी जोरों पर हैं। 

ऐसे में इस मंत्रिमंडल की सुगबुगाहट के बाद ऐसे नेता एक्टिव हो गए हैं, जो पिछले कुछ समय पहले तक बीजेपी सरकार में मंत्री थे, लेकिन मोहन कैबिनेट में मंत्री नहीं बनाए गए हैं। इनमें गोपाल भार्गव, जयंत मलैया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, गिरीश गौतम, भूपेंद्र सिंह, अजय विश्नोई, संजय पाठक, हेमंत खंडेलवाल, मालिनी गौड़ और अर्चना चिटनीस शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा, रीति पाठक, मीना सिंह के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

बदलेंगे मंत्रियों के विभाग?

चर्चा है कि कमलेश शाह के मंत्री बनाए जाने के अलावा बाकी मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं। रामनिवास रावत की शपथ के बाद मोहन मंत्रिमंडल में 21 मंत्री हैं। इनमें 21 कैबिनेट मंत्री हैं। 8 जुलाई को मंत्री बनाए गए राम निवास रावत को अब तक कोई विभाग नहीं मिला है। माना जा रहा है कि कमलेश शाह की शपथ ग्रहण के बाद दोनों नए मंत्रियों को विभाग दे दिए जाएंगे।

pratibha rana

thesootr links


  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

सीएम मोहन यादव Mp Politics मोहन यादव दिल्ली दौरा MP Cabinet Expansion