/sootr/media/media_files/mG7nVdJNiPv2flbpKNhr.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) आज यानी 26 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के चुनाव प्रचार के लिए वाराणसी ( Varanasi ) जाएंगे। सीएम वहां पर वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के सीरगोवर्धन पुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही यादव वोट सांधने की कोशिश भी करेंगे। सीर सीरगोवर्धन में करीब 35 हजार यादव रहते हैं। इनमें यादव मतदाताओं की संख्या करीब 18 हजार है। आपको बताते चले कि वाराणसी में आखिरी चरण यानी 1 जून को वोटिंग है।
सीरगोवर्धनपुर में मोहन करेंगे जनसभा
भाजपा ने सातवें चरण के चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी धुआंधार चुनाव प्रचार की रणनीति बनी है। आज यानी 26 मई को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की जनसभा रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सीरगोवर्धन में होगी। मोहन आज शाम 4.50 बजे उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के सीरगोवर्धनपुर रोहनिया में जनसभा को संबोधित करेंगे शाम 6.50 बजे मालवीय रमन गांव के मथगरवां घाट में स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रात 8.50 बजे वाराणसी लोकसभा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचेंगे।