CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन, नए सत्र में ये अतिथि शिक्षक हुए ब्लैक लिस्टेड
मुख्यमंत्री बनते ही डॉ मोहन यादव एक्शन मोड में हैं। मोहन सरकार ( Mohan Yadav government ) शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रही है। इसी बीच सरकार ने एक और बड़ा आदेश जारी किया है।
मध्य प्रदेश में शिक्षा का स्तर और गुणवत्ता सुधार के लिए सीएम मोहन यादव ( Mohan Yadav government ) ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार अब 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम लाने वाले अतिथि शिक्षकों ( Guest Teachers ) को नहीं रखेगी। इसको लेकर सरकार ने आदेश जारी किया है। ( Atithi Shikshak MP )
इन अतिथि शिक्षकों को नहीं रखेगी सरकार
बता दें, शिक्षा विभाग में अपात्र अतिथि शिक्षकों पर सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है। आदेश के प्रतिपालन में अलग-अलग जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी आदेश जारी कर रहे हैं। सरकारी स्कूल के परीक्षा परिणामों को लेकर संबंधित क्लास के साथ संबंधित विषय के अथिति शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार करने की बात कही गई है। आदेश में सख्ती से लागू करने को कहा गया है। वहीं आदेश पालन नहीं होने पर संकुल प्राचार्य पर कार्रवाई होगी। 30% से कम परीक्षा परिणाम आने पर अतिथि शिक्षकों को क्लास नहीं मिलेगी। ( Atithi Shikshak MP New Guideline )
10 दिन में अतिथि शिक्षकों की तैयार होगी रिपोर्ट
स्कूलों में 30% परीक्षा परिणाम देने वाले अतिथि शिक्षकों की दोबारा नियुक्ति नहीं होगी। इसको लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने गाइड लाइन जारी की है। 10 दिन के अंदर अतिथि शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार होगी। आदेश के मुताबिक जिस अतिथि शिक्षक के विषय या कक्षा का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहा हो, उन्हें किसी भी कॉलेज में अतिथि शिक्षक के लिए आमंत्रित न किया जाए। यह आदेश रायसेन जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है।