/sootr/media/media_files/2024/11/20/Kyty7jqixcttOOiMNlqd.jpg)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गुजरात दौरे पर रहेंगे। सीएम यहां गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम के साथ एमपी के कई अधिकारी भी गुजरात पहुंचे हैं। इस बैठक में दोनों राज्यों के जनकल्याण को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ सीएम भोपाल लौटने के बाद कैबिनेट बैठक करेंगे, इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट बैठक शाम साढ़े पांच बजे से शुरू होकर एक घंटे तक चलेगी।
फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" को मध्यप्रदेश में किया जायेगा Tax Free, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा
CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह…
• ब्रीफिंग - एडीजी इंटेलीजेंस / आयुक्त जनसंपर्क
• सुबह 10.00-11.15 बजे तक- सीएम डैशबोर्ड का अवलोकन
• सुबह 11.15- दोपहर 02.00 बजे तक- स्थानीय कार्यक्रम
• दोपहर 02.25 बजे- मुख्यमंत्री निवास (गांधीनगर) आगमन
• दोपहर 02.30-03.30 बजे तक- बैठक गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ
• दोपहर 03.30-03.55 बजे तक- गांधीनगर से सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अहमदाबाद आगमन
• शाम 04.00-05.00 बजे तक- सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अहमदाबाद से स्टेट हैंगर भोपाल आगमन
• शाम 05.15 बजे- मंत्रालय आगमन
• शाम 05.15-05.30 बजे तक- ब्रीफिंग कैबिनेट
• शाम 05.30-06.30 बजे तक- कैबिनेट बैठक
• शाम 06.40 बजे- निवास आगमन
• शाम 06.45 बजे- बैठक
• शाम 07.30 बजे- होटल अशोका लेक व्यू आगमन एवं आरक्षित
• निवास आगमन
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक