BHOPAL : हरियाणा में विधायक दल का नेता चुनने के लिए अमित शाह के साथ एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जाएंगे। सीएम बनने के बाद दूसरे राज्य में मोहन यादव को बड़ी जिम्मेदारी के लिए पहली बार चुना गया है। हरियाणा में बीजेपी ने बुधवार, 16 अक्टूबर को चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग बुला ली है। मीटिंग में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। केंद्रीय ऑब्जर्वर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार सरकार बना ली है। बीजेपी की इस जीत में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भी अहम भूमिका रही है।
जहां-जहां प्रचार किया, वहां-वहां खिला कमलह
हरियाणा की 5 विधानसभा सीटों सीएम मोहन यादव पर बीजेपी प्रत्याशियों का धुंआधार प्रचार किया था। उन्होंने वहां ताबड़तोड़ रैलियां कर जनता को बीजेपी की योजनाएं बताई थीं। उन्होंने जनता को सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास का मंत्र समझाया था। इसका असर ये हुआ कि उन्होंने जहां-जहां प्रचार किया, वहां कमल खिला। हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीएम डॉ. मोहन यादव स्टार प्रचारक थे। उन्होंने भिवानी, दादरी, तोशाम, झज्जर और बवानी खेड़ा विधानसभाओं में रैलियों को संबोधित किया था। इन सभी सीटों पर बीजेपी चुनाव जीत गई है। भिवानी विधानसभा में घनश्याम सर्राफ, दादरी विधानसभा में सुनील सतपाल, तोशाम विधानसभा में श्रुति चौधरी, बवानी खेड़ा विधानसभा कपूर सिंह और झज्जर विधानसभा में कप्तान बिरधाना ने जीत दर्ज की।
मोहन मैजिक से जाट बेल्ट में जीती बीजेपी
हरियाणा की राजनीति में जातिगत फैक्टर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पश्चिमी हिस्से में विशेष रूप से जाट समुदाय राजनीतिक समीकरणों की उलटफेर करता है, लेकिन पिछले कुछ समय से केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभाव से जाट राजनीति प्रभावित हुई है। खास बात यह है कि ओबीसी फैक्टर और अहीरवाल बेल्ट में मतदातों का झुकाव तेजी से बीजेपी के प्रति बढ़ा है। डॉ. मोहन यादव जैसे राजनेताओं ने अहीरवाल बेल्ट में जातियों के बड़े वोट बैंक को साधा है। सीएम यादव की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। इस वजह से बीजेपी के उनके चेहरे को यादव समुदाए से प्रभावित क्षेत्रों में भुना रही है। बिहार से लेकर यूपी, जम्मू से लेकर हरियाणा, झारखण्ड से लेकर महाराष्ट्र तक उनकी प्रचार में उपयोगिता बढ़ रही है। उनका ‘एम ‘ फैक्टर ओबीसी समुदाय में प्रभावी साबित हो रहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक