सीएम मोहन यादव ने इंदौर एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं को पिलाई चाय

मध्‍य प्रदेश के सीएम मोहन यादव इंदौर में थे। उन्होंने यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर कांग्रेस विधायकों को चाय भी पिलाई और इस दौरान हंसी-मजाक का दौर भी चला।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
Congress leader Tea
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE : सीएम डॉ. मोहन यादव शनिवार को इंदौर में थे। यहां पर विविध आयोजनों में शिरकत करने के बाद वह रात को भोपाल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान एयरपोर्ट पर कांग्रेस के दो विधायकों को उन्होंने चाय भी पिलाई और इस दौरान हंसी-मजाक का दौर भी चला। सीएम ने इंदौर में करीब चार घंटे दौरान आयोजनों मे भागीदारी की और लाड़ली बहना योजना की मासिक किस्त सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। दिव्यांग को उपकरण, लैपटॉप व अन्य वितरण किए। शौर्यवीरा आयोजन में तलवारबाजी में भी हाथ दिखाए।

इन नेताओं को पिलाई चाय

एयरपोर्ट पर सीएम को कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री सचिन यादव और विधायक विक्रांत भूरिया नजर आए। इस पर सीएम ने उन्हें तत्काल चाय के लिए आमंत्रित किया और साथ में बैठकर सभी ने चाय पी। इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे भी साथ थे। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने चुटकी ली और कहा कि विक्रांतजी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले थे लेकिन जीतू पटवारी जी ने खेल बिगाड़ दिया। इस पर सभी नेताओं के चेहरे पर हंसी आ गई,  वहीं सीएम ने कहा कि यह तो इनका अंदरूनी मामला है हम क्या बोलें।

्

बीजेपी की यह विधायक लंबे समय बाद दिखी

वहीं एयरपोर्ट पर स्वागत के समय विधानसभा चार से विधायक मालिनी गौड़ भी नजर आई। वह मास्क पहनकर आई थी। लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उनका आयोजनों में आना ना के बराबर रहा है। सीएम का उन्होंने स्वागत किया, इस पर सीएम ने उनका हालचाल पूछा और कहा भी आप तो आराम कीजिए। उन्होंने सीएम को काम के लिए आवेदन दिए, जिस पर सीएम ने तत्काल हस्ताक्षर करते हुए स्टॉफ को दे दिया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश मालिनी गौड़ इंदौर एयरपोर्ट एमपी बीजेपी एमपी कांग्रेस Mohan Yadav एमपी हिंदी न्यूज मोहन यादव