आज धार का दौरा करेंगे सीएम मोहन यादव, मांडू में रुकेंगे रात, ऐसा रहेगा पूरा शेड्यूल

मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को इंदौर और धार जिलों के दौरे पर रहेंगे। उनका कार्यक्रम दिनभर कई अहम बैठकों और स्थानीय आयोजनों से भरा रहेगा। दिनभर की प्रस्तावित व्यस्तताएं इस प्रकार रहेंगी...

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 9 अप्रैल 2025 को इंदौर और धार जिलों के दौरे पर रहेंगे। सुबह वे भोपाल में तकनीकी शिक्षा विभाग, जनसंपर्क आयुक्त और एडीजी इंटेलिजेंस से दूरभाष के माध्यम से समीक्षा बैठकें करेंगे। इसके बाद दोपहर में वे भोपाल से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा धार जिले के कुक्षी तहसील के लिए रवाना होंगे। कुक्षी में हीरा पैलेस में स्थानीय कार्यक्रम और पोषण पकवाड़ा के तहत महिला स्वसहायता समूह सम्मेलन में भाग लेंगे। शाम को मांडू तहसील में पहुंचकर वे रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरे में मुख्यमंत्री का विशेष फोकस तकनीकी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और पोषण जैसे अहम विषयों पर रहेगा। साथ ही वे आमजन से संवाद और विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। 

ऐसा रहेगा सीएम का पूरा कार्यक्रम

10.50 सुबह.: ब्रीफिंग - एडीजी इंटेलीजेंस
10.55 सुबह.: ब्रीफिंग - आयुक्त जनसंपर्क
11.00-12.00 दोप.: समीक्षा बैठक - तकनीकी शिक्षा विभाग
आरक्षित समय

12.35-12.50 दोप.: स्टेट हैंगर भोपाल आगमन (कार से)
12.55-01.20 दोप.: स्टेट हैंगर भोपाल से एयरपोर्ट इंदौर आगमन (वायुयान से)

स्थानीय कार्यक्रम:

02.40-03.15 सांय: एयरपोर्ट इंदौर से हेलिपैड कुक्षी (तहसील कुक्षी) जिला धार आगमन (हेली से)
03.30-04.15 सांय: स्थानीय कार्यक्रम – हीरा पैलेस में
04.15-05.00 सांय: स्थानीय कार्यक्रम – पोषण पकवाड़ा अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह का सम्मेलन
05.05-05.30 सांय: हेलिपैड कुक्षी से हेलिपैड मांडू (तहसील धरमपुरी) जिला धार आगमन (हेली से)

स्थानीय कार्यक्रम –
मांडू पब्लिक स्कूल, नीलकंठ रोड – मांडू

बता दें सीएम आज रात मांडू ही रुकेंगे

मुख्यमंत्री के इस दौरे में तकनीकी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और पोषण जैसे मुद्दों पर विशेष फोकस रहेगा। उनके कार्यक्रम में आमजन से संवाद और विकास योजनाओं की समीक्षा भी शामिल रहेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News Mohan Yadav Bhopal Indore Dhar MANDU सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम इंदौर में सीएम मोहन यादव सीएम मोहन यादव