मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ( Dr Mohan Yadav ) आज यानी 10 जून को जबलपुर प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री नई दिल्ली से शाम 4.15 बजे जबलपुर पहुंचेंगे।यहां से सीधे कलेक्टर बंगला जाएंगे और वहां पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ( Collector Deepak Saxena ) के पुत्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मदनमहल पहाड़ी स्थित संग्राम सागर तालाब की साफ-सफाई के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सीएम करीब 1389 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सीएम शाम 7.30 बजे डुमना एयरपोर्ट से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
जबलपुर में सागर तालाब में श्रम दान करेंगे सीएम
सीएम मोहन यादव जबलपुर में ही जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत संग्राम सागर तालाब में श्रमदान करेंगे। सीएम यहां 1339 करोड़ रुपए के 52 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। साथ ही राधा कृष्ण की बावड़ी का निरीक्षण करेंगे।
मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने दिल्ली आए थे मोहन
एमपी के सीएम मोहन यादव दिल्ली प्रवास के दौरान सोमवार यानी आज 10 जून की सुबह सबसे पहले असम के मुख्यमंत्री डॉ हेमंत विस्वा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान असम के मुख्यमंत्री ने एमपी के सीएम यादव को माता कामाख्या की तस्वीर, पाट सिल्क का गमोचा, असम की चायपत्ती और काजीरंगा के प्रसिद्ध राइनो (गैंडा) की तस्वीर भी भेंट की। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने दोनों राज्यों के पारस्परिक हितों को लेकर चर्चा की। सीएम यादव ने इसके बाद रविवार को शपथ लेने वाले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की। इसके अलावा सीएम डॉ यादव ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की और मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई दी। वैष्णव को बधाई देने के समय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सीएम यादव के साथ रहे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक