BJP Jammu election campaign : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार 22 सितंबर को जम्मू में चुनाव प्रचार किया। प्रचार के दौरान सीएम मोहन यादव ने जम्मू के सांबा विधानसभा क्षेत्र ( Samba assembly ) में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही गलत फैसले लेती है।
अबकी बार किसका श्राद्ध करना है सीएम मोहन
सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने बीजेपी उम्मीदवार सुरजीत सिंह सलाथिया ( Surjit Singh Salathia ) के समर्थन में जनसभा की। जनसभा को संबोधित करते हुए मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के दौरान पंजाब को विभाजित करने की गलती की, कांग्रेस के गलत फैसलों के कारण ही जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लागू की गई थी। साथ ही सीएम ने कहा कि अभी श्राद्ध चल रहा है। अबकी बार किसका श्राद्ध करना है, याद रख लें। श्राद्ध होगा, दुनिया की कोई ताकत रोकने वाली नहीं है। आपने इधर कमल के फूल का बटन दबाया, उधर अपने आप काम तमाम हो गया।
खून की नदियां बहाने वाले लोग कहां हैं
सीएम मोहन यादव ने कहा कि जो लोग कहते थे कि अगर जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी तो खून की नदियां बह जाएंगी, आज वह लोग कहां हैं। धारा 370 हटने पर खून की नदियां बहाने वाले लोग आज जहां भी हैं वह देख रहे होंगे कि वर्तमान में देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।
जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटा तो खून की नदियां बह जाएंगी, आज वे जहां भी होंगे, देख रहे होंगे...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 22, 2024
वर्तमान में भारत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है...@narendramodi pic.twitter.com/rdKDEFDEFf
हमारे दिल का टुकड़ा है अब्दुल हमीद
सीएम ने कहा कि भारत वर्तमान दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। हमने कभी भी छोटा दिल नहीं रखा। हम तो मुस्लिम बंधु को भी गले लगाते हैं। अब्दुल कलाम जैसे व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाकर दिखाते हैं। अब्दुल हमीद जिसने पाकिस्तान के साथ युद्ध में झंडे गाड़े थे हमारे दिल का टुकड़ा है। हम इस परंपरा को मानने वाले लोग हैं। लेकिन आप लोग नापाक बातें करते हो।
#CM साहेब जम्मू-कश्मीर चुनाव में #BJP का प्रचार करने तो गए, थोड़ा होमवर्क भी कर लेते!#धारा_370 पर तो आप खूब बोले, जरा #पाक_अधिकृत_कश्मीर पर भी तो कुछ बोलना था!
— Umang Singhar (@UmangSinghar) September 22, 2024
क्या आप पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते
वर्तमान की बात कीजिए और बताइए कि #पाक_अधिकृत_कश्मीर कब भारत का… https://t.co/Md3uPfK2Zo
उमंग सिंघार ने किया पलटवार
सीएम मोहन यादव के दिए धारा 370 वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा कि सीए साहब जम्मू-कश्मीर चुनाव में बीजेपी का प्रचार करने तो गए थे, लेकिन उससे पहले थोड़ा होमवर्क भी कर लेते। धारा 370 पर तो आप खूब बोले, जरा पाक अधिकृत कश्मीर पर भी तो कुछ बोलना था। क्या आप पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक