/sootr/media/media_files/2024/11/01/sr9nYvshEw5DRTVQtDaE.jpg)
/sootr/media/media_files/2024/11/01/XAequ6wCVTGS5dHTZVAJ.jpeg)
मध्य प्रदेश में नेताओं की दिवाली बेहद खास रही। राज्य के सीएम मोहन यादव शाम को भोपाल से उज्जैन पहुंचे। मुख्यमंत्री शहर के हामूखेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने कुष्ठ रोगियों को मिठाई बांटी। इस खास मौके पर मोहन यादव ने कहा कि हम अपने त्योहार अपनों के साथ मनाते हैं।
/sootr/media/media_files/2024/11/01/kBPi3yufSZPBnEmcp776.png)
इसके अलावा सीएम मोहन यादव को चरखी से गन्ने का रस निकालते हुए देखा गया।
/sootr/media/media_files/2024/11/01/37ijtlUoWv4l6YBR28rp.jpeg)
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अपने परिवार के साथ दिवाली मनाई। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि शिवराज अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना में लीन हैं। बता दें कि शिवराज झारखंड राज्य में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी भी हैं।
/sootr/media/media_files/2024/11/01/hFX2sdE7Hvh1hEGjcbic.jpeg)
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में दिवाली मनाई। उन्होंने दिवाली पर दिल्ली की एक स्थानीय दुकान से खरीदारी की। इस दौरान दिव्यांगों द्वारा बनाई गई मोमबत्तियों को देखकर सिंधिया ने कहा कि सभी आइटम बहुत सुंदर हैं, आप सभी बहुत प्रतिभाशाली हैं।
/sootr/media/media_files/2024/11/01/igVwQvJs7oDVarBtjW3Z.jpeg)
कांग्रेस के दिग्गज नेता और मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में दिवाली मनाई। बता दें कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेता पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं।
/sootr/media/media_files/2024/11/01/cFyGvyUe9sGI2CxUQVYw.jpg)
मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अपने निवास पर दिवाली मनाई। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर जश्न की तस्वीर शेयर की।
फोटो में आप देख सकते हैं कि वीडी शर्मा अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं जहां वह पटाखे जलाते दिखाई दे रहे हैं।