लाड़ली बहनाओं ने मांगा सीएम से रक्षाबंधन का उपहार- वेटिंग शिक्षक वाली लाड़ली बहनाओं का भी ध्यान रखना मोहन भैया

लाड़ली बहनाओं ने पत्र में कहा है कि 2018 में 15 हजार फ्रेश पद थे और दो हजार और जोड़े गए थे। स्कूल शिक्षा के लिए 34789 पद है, लेकिन अभी भी 21459 पद रिक्त है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
CM Mohan yadav Ladli behna
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 के अभ्यर्थी लगातर पद बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अब इसकी वेटिंग शिक्षक महिला अभ्यर्थियों ने सीएम डॉ. मोहन यादव के लिए राखी बनाई है, जिसमें खुद को लाड़ली बहना बताते हुए रक्षाबंधन का उपहार मोहन भैय्या से मांगा है। उल्लेखनीय है कि शिक्षक वर्ग पांच सितंबर को बेरोजगार शिक्षक दिवस मनाने के लिए भोपाल में आंदोलन की तैयार कर रहा है और इसके लिए भोपाल चलो की घोषणा की है। 

राखी

सीएम के लिए बनाई राखी पर यह लिखा है

महिला वेटिंग अभ्यर्थियों ने राखी पर लिखा है कि- वर्ग 1, 2023, वेटिंग वाली आपकी लाड़ली बहनों का भी ध्यान रखना मोहन भैया

साथ में पत्र में यह किया है निवेदन-

महिला अभ्यर्थियों ने सीएम को पत्र लिखते हुए कहा है कि- उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 भर्ती कोरोना काल के चलते पांच साल बाद 2023 में आई थी। पहले केवल पात्रता परीक्षा थी, लेकिन अब इस बार 2023 में पहले पात्रता परीक्षा और फिर चयन परीक्षा हुई, हम सभी दो-दो परीक्षा पास करके आए हैं।

योग्य होने के बाद भी नियुक्ति इसलिए नहीं क्योंकि 16 विषयों में सभी आठ कैटेगरी (अतिथि संकाय, अनारक्षित, एसटी, एससी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पूर्व सैनिक, दिव्यांग) में बंटने के बाद हर वर्ग के लिए 6 से 8 पद ही बचते हैं। कुल पद 8720 है लेकिन इसमें फ्रेश पद 5052 ही है, जबकि बैकलॉग के 3688 पद है।

vd

c

पांच साल पहले 15 हजार पद आए थे

लाड़ली बहनाओं ने पत्र में कहा है कि इसके पहले 2018 में 15 हजार फ्रेश पद थे और दो हजार और जोड़े गए थे। स्कूल शिक्षा के लिए 34789 पद है, लेकिन अभी भी 21459 पद रिक्त है। स्कूल शिक्षा विभाग के केवल 7591 पद और ट्रायबल विभाग मे शिक्षक वर्ग 1 के लिए केवल 1129 पद ही जारी हुए हैं।

sanjay gupta

thesootr links

 

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

 



CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव लाड़ली बहना योजना एमपी लाड़ली बहना योजना ladli behna rakshabandhan gift