New Update
/sootr/media/media_files/m1lFP367lM8iW0Gt1sSx.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मध्य प्रदेश में अब आप एक क्लिक में खराब सड़कों की शिकायत कर सकेंगे। सीएम मोहन यादव आज लोकपथ ऐप लॉन्च करेंगे। इस ऐप के जरिए आप गड्ढों की शिकायत कर सकेंगे।
सीएम यादव सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह द्वारा लोकपथ मोबाइल एप (पॉट होल रिपोर्टिंग ऐप) लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप से लोग प्रदेश भर की सड़कों में होने वाले गड्ढों की रिपोर्ट कर सकेंगे।
दुरुस्त नहीं करने पर इंजीनियर पर एक्शन
व्यक्ति गड्ढों की फोटो खींचकर अपलोड करने के बाद जियो टैगिंग के माध्यम से यह सीधे संबंधित इंजीनियर और उसके सीनियर अफसर तक पहुंच जाएगा। अगर समय पर उसे दुरुस्त नहीं किया गया तो संबंधित इंजीनियर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
ऐसे कर सकेंगे शिकायत
- अपने फोन से गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर लोकपथ एप डाउनलोड करें।
- जरूरी जानकारी भरकर लॉगिन करें।
- फोटो खींचें विकल्प का चयन करें और सड़क के गड्ढों की स्पष्ट फोटो खींचें।
- फोटो को GPS लोकेशन के साथ अपलोड करें।
- विभाग को इसकी जानकारी मिलेगी। गड्ढों की मरम्मत की जाएगी।
- मरम्मत की स्थिति की जानकारी एप पर मिलेगी।
- यंत्री मरम्मत के बाद उसी सड़क की फोटो दोबारा अपलोड करेगा।
- एप पर जाकर आप मरम्मत के बाद की स्थिति देख सकते हैं।