ओडिशा में बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है। आज यानी 12 जून को बीजेपी के विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता मोहन चरण माझी ( Mohan Charan Majhi ) मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ( Chief Minister Mohan Yadav ) शामिल होंगे।
आपको बताते चलें कि ओडिशा में मोहन माझी के साथ राज्य के दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे। ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को पर्यवेक्षक बनाया गया था।
विधायक दल की बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने नए मुख्यमंत्री के रूप में मोहन चरण माझी के नाम की घोषणा की। इसके साथ ही दो डिप्टी सीएम के रूप में के.वी. सिंह देव और प्रवाति परिदा के नाम का ऐलान किया गया था।
भगवान जगन्नाथ के दर्शन करेंगे CM मोहन
ओडिशा यात्रा के दौरान एमपी के सीएम मोहन यादव भगवान जगन्नाथ के दर्शन करेंगे। सीएम रात करीब 8 बजे तक वापस भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम मोहन रात नौ बजे तक भोपाल आ सकते हैं।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें