मोहन सरकार ने पेश किया एक साल का रिपोर्ट कार्ड, आसान भाषा में समझें

मध्‍य प्रदेश की बीजेपी सरकार का एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम ने पूरे साल में किए गए कामों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है।

author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
CM MOHAN REPORT CARD
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्‍य प्रदेश की बीजेपी सरकार का एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम ने पूरे साल में किए गए कामों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है।  इसमें उन्होंने राज्य की सरकार द्वारा किए गए विभिन्न विकास कामों और योजनाओं का उल्लेख कर रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। इस दौरान सीएम के साथ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे।

CM मोहन आज अलीराजपुर दौरे पर, कृष्ण प्रणामी महोत्सव में होंगे शामिल

प्रमुख योजनाओं का दिया ब्योरा

सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले एक साल में कई खास योजनाओं को लागू किया है। उन्होंने बताया कि राज्य के नागरिकों की आय में बढ़त की जा रही है और "लाड़ली बहना योजना" के तहत महिलाओं को भी फायदा पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा, सरकार ने आहार योजना भी शुरू की है, जिससे गरीब परिवारों को सस्ती दर पर खाना उपलब्ध हो रहा है।

Jobs in MP: युवाओं के लिए खुशखबरी, आ गई सरकारी नौकरी की बारी

नदी जोड़ो अभियान और शिक्षा में सुधार

सीएम ने इस अवसर पर कहा कि अटल जी की जयंती के मौके पर प्रदेश को बड़ी सौगात मिलेगी और इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की "नदी जोड़ो अभियान" का भी उल्लेख किया, जिसके  तहत 11 जिलों में नदियों को जोड़ा जाएगा और इस अभियान से इन जिलों की खेती-किसानी की तस्वीर बदलने की भी उम्मीद है। उन्होंने बताया कि राज्य के अंदर की नदियों को भी इस योजना के तहत जोड़ा जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में हुए सुधार के बारे में बताते हुए सीएम ने कहा कि अब तक सभी जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज शुरू किए जा चुके हैं, और कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स को ₹1 में कॉलेज बस यात्रा की सुविधा दी गई है।

Jobs in MP: नौकरी के खुले द्वार, ऊर्जा विभाग में होंगी भर्तियां

2025 में उद्योग वर्ष मनाने का प्लान

सीएम ने बताया कि 2025 को 'उद्योग वर्ष' के रूप में मनाने की योजना है, ताकि राज्य में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिल सके और रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालय में कुलपति शब्द की जगह अब कुलगुरु शब्द का उपयोग किया जा रहा है।

आसान भाषा में समझें रिपोर्ट कार्ड

• इंदौर की हुकुंदचंद मिल के मजदूरों को भुगतान किया गया, अब ग्वालियर के मजदूरों को भी किया जाएगा भुगतान।

• मध्य प्रदेश में साइबर तहसील स्थापित की गई, जिससे किसानों को लाभ हुआ है।

• एक लाख किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे, ताकि उन्हें पर्याप्त बिजली मिल सके और सरकारी निर्भरता भी कम हो सके।

• प्रदेश सरकार 2.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की योजना बना रही है, साथ ही स्वरोजगार के लिए लोन भी दिया जा रहा है।

• रीजनल इंडस्ट्रियल समिट में आए प्रस्तावों के आधार पर 3 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

• प्रदेश में टाइगर रिजर्व की संख्या बढ़ रही है, और अब हाथी भी प्रदेश में बसने लगे हैं।

• मध्य प्रदेश सरकार 26 लाख बहनों को गैस रिफिलिंग के लिए राशि देकर सहायता कर रही है।

• धार्मिक टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार राम वन गमन पथ और कृष्ण पाथेय बनाएगी।

• भोपाल में BRTS हटाने के बाद, इंदौर में भी इसे हटाया जाएगा।

• मध्य प्रदेश सरकार ने एयर स्ट्रिप, एयर एंबुलेंस सेवा और आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था भी की है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जगदीश देवड़ा अध्यक्ष वीडी शर्मा MP News मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश समाचार सरकार रिपोर्ट कार्ड मोहन यादव