Harda में हुआ CM Mohan Yadav का विरोध | घायलों से मिलने पहुंचे थे

ये वीडियो बुधवार का है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद आग लग गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 174 अन्य लोग घायल हुए थे।

author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
mohan yadav

सीएम मोहन यादव का विरोध

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हरदा ब्लास्ट

हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद सीएम मोहन यादव बुधवार यानी 7 फरवरी को पीड़ितों से मिलने हरदा पहुंचे थे, लेकिन मुख्यमंत्री को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। यही वजह है कि उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले को रोक दिया। घटना के पीड़ितों का गुस्सा इतना ज्यादा था कि पुलिस प्रशासन भी उनके सामने बेबस नजर आया। इस दौरान हरदा-खंडवा हाइवे का चक्का जाम कर दिया गया... जिससे कम से कम एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सड़क पर उतरने वालों में न सिर्फ मारे गए या घायल हुए लोगों के परिजन हैं, बल्कि आम लोगों के साथ-साथ वे लोग भी शामिल हैं जिनकी प्रॉपर्टी को विस्फोट की वजह से नुकसान पहुंचा है। इस दौरान पुलिस ने लोगों को बलपूर्क हटाने की भी कोशिश की। 

और वीडियो देखिए...

https://youtu.be/-rnt1I7PaCc?si=G44wwCFcnrnctD74

https://youtu.be/27kYYLUqGuU?si=-QGPs5vJOPUbRIsK

Mohan Yadav HARDA cm mohan