बैंक कर्मियों के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने काम से आराम देने के लिए छुट्टी देने का ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के बैंक कर्मियों के लिए 19 अगस्त और 26 अगस्त को अवकाश स्वीकृत किया है।
निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के अंतर्गत मिली छुट्टी
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 की धारा 25 के अंतर्गत (negotiable instruments act, 1881) के अंतर्गत 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार पर छुट्टी देने की घोषणा की है।
रक्षाबंधन 19 अगस्त को
रक्षाबंधन भाई-बहनों के अटूट संबंध का त्योहार है। हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई के कलाई पर राखी बांधकर उनकी रक्षा का वचन लेती हैं, साथ ही भाई अपनी बहनों की रक्षा और जीवनभर साथ देने का वचन देते हैं।
जन्माष्टमी 2024
जन्माष्टमी का पर्व 26 और 27 अगस्त दोनों ही दिन मनाया जाएगा। उदयातिथि होने के कारण व्रत 26 अगस्त, 2024 सोमवार के दिन रखा जाएगा। साल 2024 में यह भगवान श्री कृष्ण का 5251 वां जन्मदिन मनाया जाएगा। हर साल जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें