मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) 6 के विदेश टूर आज वापस अपने प्रदेश लौट आए हैं। सीएम ने दोनों देशों से एमपी को 78 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। जर्मनी की ओर से 18 हजार करोड़, इसके पहले यूके की ओर से 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा, आज यूके हो, जर्मनी हो, दोनों देशों को बड़े पैमाने पर हमारे स्किल्ड युवाओं की दरकार है। हमसे तो यहां तक कहा गया कि 5वीं फेल हो, उसे थोड़ी जर्मन भाषा सिखा दो, रोजगार दे देंगे। जर्मनी के अंदर फ्रेंड्स ऑफ एमपी का ग्रुप बनाया है, ऐसा ही ग्रुप हमने इंग्लैंड में भी बनाया है।
इंग्लैड और जर्मनी से मिला निवेश
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आर्थिक रूप से संपन्न बनकर ही हम मध्य प्रदेश का भला कर सकते हैं, हम अपने युवाओं की इच्छाओं को पंख देकर उन्हें उड़ान भरने का अवसर दे सकते हैं, उन्होंने कहा हमने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में माध्यम से संभाग स्तर पर रोजगार के अवसर जुटाए हैं। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मेरा ये दौरा बहुत सफल रहा , इंग्लैड में हमें 60 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले और जर्मनी से हमें 18 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले ये एक बड़ी सफलता है, मुझे उम्मीद है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भी सफल रहेगी।
प्रदेश की बेहतरी के लिए उपयोग किया समय
CM Mohan Yadav ने कहा, केवल संभाग ही नहीं एक-एक जिले की प्रगति का हमने संकल्प लिया है। हमारी सरकार इसी हिसाब से काम कर रही है। जब सब तरक्की करेंगे तभी प्रदेश तरक्की करेगा, उन्होंने बताया कि इस दौरे में हमने एक-एक मिनट का उपयोग प्रदेश की बेहतरी के लिए किया है।
रोजगार में मध्य प्रदेश सबसे पहले
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की प्रगति के लिए जो प्लान हमने बनाया था हमको उसका रिस्पोंस भी मिल रहा है। मुझे बहुत प्रसन्नता हुई, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में योग्यता, क्षमता, प्राकृतिक संसाधन किसी की कोई कमी नहीं है। इस भरोसे पर दुनिया में रोजगार के जहां भी अवसर मिलेंगे वहां मध्य प्रदेश सबसे पहले खड़ा दिखाई देगा।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक