यूके-जर्मनी से वापस लौटे CM मोहन यादव, आएगा 78 हजार करोड़ का निवेश
एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव आज अपने विदेशी दौरे से लौट आए हैं। वे फरवरी 2025 में राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए इन्वेस्टर्स को आमंत्रित करने विदेश टूर पर गए थे...
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) 6 के विदेश टूर आज वापस अपने प्रदेश लौट आए हैं। सीएम ने दोनों देशों से एमपी को 78 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। जर्मनी की ओर से 18 हजार करोड़, इसके पहले यूके की ओर से 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा, आज यूके हो, जर्मनी हो, दोनों देशों को बड़े पैमाने पर हमारे स्किल्ड युवाओं की दरकार है। हमसे तो यहां तक कहा गया कि 5वीं फेल हो, उसे थोड़ी जर्मन भाषा सिखा दो, रोजगार दे देंगे। जर्मनी के अंदर फ्रेंड्स ऑफ एमपी का ग्रुप बनाया है, ऐसा ही ग्रुप हमने इंग्लैंड में भी बनाया है।
इंग्लैड और जर्मनी से मिला निवेश
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आर्थिक रूप से संपन्न बनकर ही हम मध्य प्रदेश का भला कर सकते हैं, हम अपने युवाओं की इच्छाओं को पंख देकर उन्हें उड़ान भरने का अवसर दे सकते हैं, उन्होंने कहा हमने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में माध्यम से संभाग स्तर पर रोजगार के अवसर जुटाए हैं। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मेरा ये दौरा बहुत सफल रहा , इंग्लैड में हमें 60 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले और जर्मनी से हमें 18 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले ये एक बड़ी सफलता है, मुझे उम्मीद है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भी सफल रहेगी।
प्रदेश की बेहतरी के लिए उपयोग किया समय
CM Mohan Yadav ने कहा, केवल संभाग ही नहीं एक-एक जिले की प्रगति का हमने संकल्प लिया है। हमारी सरकार इसी हिसाब से काम कर रही है। जब सब तरक्की करेंगे तभी प्रदेश तरक्की करेगा, उन्होंने बताया कि इस दौरे में हमने एक-एक मिनट का उपयोग प्रदेश की बेहतरी के लिए किया है।
रोजगार में मध्य प्रदेश सबसे पहले
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की प्रगति के लिए जो प्लान हमने बनाया था हमको उसका रिस्पोंस भी मिल रहा है। मुझे बहुत प्रसन्नता हुई, उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में योग्यता, क्षमता, प्राकृतिक संसाधन किसी की कोई कमी नहीं है। इस भरोसे पर दुनिया में रोजगार के जहां भी अवसर मिलेंगे वहां मध्य प्रदेश सबसे पहले खड़ा दिखाई देगा।
FAQ
सीएम डॉ. मोहन यादव का विदेश दौरे कब लौटे?
एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव का आज यानी 30 नवंबर को विदेश दौरे जर्मनी और इंग्लैंड लौट आए हैं।
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य फरवरी 2025 में भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित करना था।
मध्य प्रदेश को कितने निवेश प्रस्ताव मिले?
सीएम मोहन यादव के विदेश दौरे के दौरान मध्य प्रदेश को 78 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले, जिनमें से 60 हजार करोड़ यूके से और 18 हजार करोड़ जर्मनी से हैं।
सीएम ने युवाओं के बारे में क्या कहा ?
सीएम ने कहा कि यूके और जर्मनी दोनों ही देशों को स्किल्ड युवाओं की आवश्यकता है और उन्होंने यह भी बताया कि अगर 5वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ व्यक्ति जर्मन भाषा सीखे तो उसे रोजगार दिया जाएगा।
सीएम का क्या मानना है कि प्रदेश की प्रगति के लिए आवश्यक है?
सीएम ने कहा कि जब सभी जिलों की प्रगति होगी तभी प्रदेश की प्रगति होगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आर्थिक रूप से संपन्न बनकर ही मध्य प्रदेश का भला किया जा सकता है।