/sootr/media/media_files/2024/12/23/HvE3QJvwndh52sDTnquM.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी कि 23 दिसंबर को सागर का दौरा करेंगे, जहां वे जन-कल्याण पर्व के तहत कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव नगर पालिका निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड, सागर द्वारा आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही, वे लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार एवं पुनर्विकास कार्य, सागर सिटी गवर्नेंस नगर पालिका निगम कार्यालय और दो जोनल सेंटर का उद्घाटन करेंगे। आइए आपको बताते हैं सीएम मोहन यादव आज का पूरा शेड्यूल।
CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह...
• सुबह 10.00 बजे- ब्रीफिंग - एडीजी इंटेलीजेंस
• सुबह 10.10 बजे- ब्रीफिंग - आयुक्त जनसंपर्क
• आरक्षित
• दोपहर 01.45 से 02.00 बजे तक- स्टेट हैंगर भोपाल जाएंगे
• दोपहर 02.10 से 02.55 बजे तक- स्टेट हैंगर भोपाल से हेलीपैड सागर जाएंगे
• स्थानीय कार्यक्रम - विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ वितरण
- तालाब सौंदर्गीकरण का लोकार्पण (नगरीय विकास एवं आवास विभाग)
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनांतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं तथा गैर पीएम उज्ज्वला योजना श्रेणी की लाड़ली बहना हितग्राहियों को माह सितंबर 2024 की अनुदान राशि (खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग)
- विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण / भूमिपूजन
- अन्य कार्यक्रम
• शाम 05.00 से 05.45 बजे तक- हेलीपेड सागर से स्टेट हैंगर भोपाल जाएंगे
• शाम 5.55 से 07.05 बजे तक- स्टेट हैंगर भोपाल से एयरपोर्ट नई दिल्ली जाएंगे
स्था• नीय कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक