New Update
/sootr/media/media_files/2024/11/09/2F1QO9nNHcp4NtbaMVYE.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना ( Ladli Behna Yojana ) की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है। लाड़ली बहनों के खाते में आज, शनिवार 9 नवंबर को योजना की 18वीं किस्त आने वाली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते में 1 हजार 574 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। इससे पहले सीएम मोहन यादव एडीजी इंटेलीजेंस और आयुक्त जनसंपर्क संग बैठक करेंगे। आइए आपको बताते हैं सीएम यादव का आज का पूरा शेड्यूल....
Advertisment
CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह
- सुबह 10:20 से 10:25 बजे ब्रीफिंग - एडीजी इंटेलीजेंस / आयुक्त जनसंपर्क
- सुबह 10:30 बजे से मुलाकात
- दोपहर 12:05 से 12:20 के बीच- स्टेट हेंगर भोपाल आगमन
- दोपहर 12:25 से 12:45 के बीच- स्टेट हेंगर भोपाल से हेलीपेड ग्राम सतराना, तह. रेहटी (वि.स. बुधनी) जिला सीहोर आगमन
- दोपहर 01:30-01:45 के बीच- हेलीपेड ग्राम सतराना से हेलीपेड लाडकुई, तह. भैरुंदा (वि.स. बुधनी) जिला सीहोर आगमन
- दोपहर 02:30-02:45 हेलीपेड लाडकुई, तह. भैरुंदा से स्टेट हेंगर भोपाल आगमन
- दोपहर 02:50-03:15 बजे स्टेट हेंगर भोपाल से एयरपोर्ट इंदौर जिला इंदौर आगमन
- दोपहर 03:20-03:35 ग्रामीण हाट बाज़ार (कार्यक्रम स्थल) आगमन
स्थानीय कार्यक्रम
- शाम 04:00-04:10 बजे- आईटीसी क्लब आगमन
स्थानीय कार्यक्रम
- शाम 04:20-04:30 बजे के बीच- नेहरु स्टेडियम आगमन
स्थानीय कार्यक्रम (शौर्य दल) तथा निम्न राशियों का सिंगल क्लिक से
- लाड़ली बहना योजनांतर्गत माह अक्टूबर पेड-इन, नवम्बर, 2024 की राशि।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना माह अक्टूबर पेड-इन, नवम्बर, 2024 की राशि।
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनांतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं तथा गैर पीएम उज्ज्वला योजना श्रेणी की लाड़ली बहना हितग्राहियों को माह मई, जुलाई व अगस्त 2024 की अनुदान राशि।
- शाम 06:40-06:50- भोपाल में वीसी के माध्यम से 22 वां एमपीसीजी न्यूरोकॉन, न्यूरोकुंभ 2024
- रात 08:00 बजे राजभवन आगमन एवं आरक्षित
thesootr links
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us