आज किसानों को बड़ी सौगात देंगे सीएम मोहन यादव, विवाह सम्मेलनों में होंगे शामिल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर उज्जैन, शाजापुर, इंदौर (मऊ), और धार जिले के दौरे पर रहेंगे।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
cm-mohan-yadav-ujjain-to-dhar-visit-parshuram-jayanti
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

उज्जैन, 30 अप्रैल 2025 — मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बुधवार को उज्जैन, शाजापुर, इंदौर (मऊ), और धार जिलों के दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा सामाजिक, सांस्कृतिक और कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ा हुआ रहेगा, जिसमें वे विभिन्न स्थानों पर सामूहिक विवाह सम्मेलनों और सरकारी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

किसानों को देंगे बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  प्रदेश के लाखों किसानों को आर्थिक संबल देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल ₹6000 की सहायता राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। इस योजना की वर्ष 2025-26 की पहली किस्त का वितरण खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा धार जिले के उमरबन से किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन संबल योजना के अंतर्गत भी बड़ी राहत की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत राज्य के 27,523 श्रमिकों को ₹600 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

ऐसा रहेगा सीएम का पूरा कार्यक्रम

समयकार्यक्रमविवरण
08.00–08.10 प्रातःराधिका मैरिज गार्डन, दाउदखेड़ी, उज्जैन आगमन
स्थानीय कार्यक्रम–
स्थानीय कार्यक्रम – सामूहिक विवाह सम्मेलन
09.00–09.15 प्रातःचतुर्भुज मैरिज गार्डन, उज्जैन आगमनकार से
स्थानीय कार्यक्रम – सामूहिक विवाह सम्मेलन
09.45–10.15 प्रातःवी.सी. के माध्यम से – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत इन जिलों के सामूहिक विवाह सम्मेलनों का शुभारंभ करेंगे 
➢ ग्राम परिच्छा पोहरी, जिला शिवपुरी
➢ ग्राम झलारिया, तह. सांवेर, जिला इंदौर
➢ ग्राम पंधानिया, (वि.स.धरमपुरी) जिला धार
➢ ग्राम नयागांव, तह. टिमरनी, जिला हरदा
➢इनर ग्राउंड (डी.डी.सी. कॉलेज) नागपुर रोड, छिन्दवाड़ा
➢ ग्राम पंचायत बनोली, कुंजवानियां थाना, पवाई जिला पन्ना
10.15–10.30 प्रातःवी.सी. के माध्यम से इस्कॉन मंदिर भूमिपूजन / शिलान्यास ग्राम मैनपनी, सागर
उज्जैन
10.45–11.20 प्रातःहेलीपैड उज्जैन से हेलीपैड कालापीपल (वि.स. कालापीपल) जिला शाजापुर आगमनहेलीकॉप्टर से
11.25–11.35 प्रातःग्राम रामपुर कार्यक्रम स्थल आगमनकार से
स्थानीय कार्यक्रम – सामूहिक विवाह सम्मेलन
12.30–12.40 दोप.ग्राम रामपुर से हेलीपैड कालापीपल आगमनकार से
12.45–01.20 दोप.हेलीपैड कालापीपल से हेलीपैड ग्राम बिछीली (वि.स. मऊ) जिला इंदौर आगमनहेलीकॉप्टर से
01.25–01.35 दोप.हेलीपैड बिछीली से जानापाव आगमनकार से
स्थानीय कार्यक्रम – परशुराम जयंती के अवसर पर परशुराम मंदिर परिसर, जानापाव (मऊ) में परशुराम प्रकटोत्सव
02.30–02.40 दोप.जानापाव से हेलीपैड ग्राम बिछीली आगमनकार से
02.45–03.05 दोप.हेलीपैड बिछीली से हेलीपैड उमरबन (वि.स मनावर) जिला धार आगमनहेलीकॉप्टर से
स्थानीय कार्यक्रम –
➢ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का शुभारंभ
➢ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2025-26 की प्रथम किश्त का सिंगल क्लिक से वितरण
➢ मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना की राशि का सिंगल क्लिक से वितरण
➢ धार उध्दव मार्गां श्रीरामपुरा पूर्व उदय विकास खंड की टांकियां/भूमिपूजन
➢ बी.सी. के माध्यम से – सामूहिक विवाह सम्मेलन (सिरपुरा, तह. कसरावद जिला खरगोन)
05.00–05.35 शामहेलीपैड उमरबन से हेलीपैड नागदा (वि.स. नागदा) जिला उज्जैन आगमनहेलीकॉप्टर से
स्थानीय कार्यक्रम – सामूहिक विवाह सम्मेलन
पर्यवासनपूर्व कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Mohan Yadav | cm mohan yadav | MP News | सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

MP News मोहन यादव Mohan Yadav मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम cm mohan yadav