सीएम के नए एसीएस नीरज मंडलोई की टीम में विकास मिश्रा डिप्टी सेक्रेटरी और आलोक सिंह बनाए गए सेक्रेटरी

मध्यप्रदेश में सीएम ऑफिस में दो नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विकास मिश्रा को सीएम ऑफिस में डिप्टी सेक्रेटरी और आलोक कुमार सिंह को सेक्रेटरी बनाया गया है। आलोक सिंह के पास मार्कफेड का प्रभार बरकरार रहेगा।

author-image
Manish Kumar
New Update
cm-new-acs-team

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश में सीएम ऑफिस की टीम में फेरबदल हुआ है। मध्य प्रदेश शासन के योजना, आर्थिक और सांख्यिकी विभाग में पदस्थ आईएएस विकास मिश्रा मुख्यमंत्री का डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया है।

वहीं, मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भोपाल (मार्कफेड) के प्रबंध संचालक आलोक कुमार सिंह को सीएम ऑफिस में सेक्रेटरी बनाया गया है। आलोक सिंह के पास मार्कफेड का प्रभार पहले की तरह ही रहेगा। वहीं, सिबि चक्रवर्ती की सीएम ऑफिस से विदाई हो गई है।

इसके साथ ही सीएम ऑफिस में पदस्थ सचिव टी इलैया राजा अब केंद्रीय मंत्रालय के साथ को-ऑर्डिनेशन करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग यानी GAD ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी कर दिया।

मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव यानी एसीएस के रूप में नीरज मंडलोई की नियुक्ति के बाद सचिवालय में इन दो अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें कि आईएएस नीरज मंडलोई ने चार दिन पहले सीएम के अपर मुख्य सचिव (ACS) की जिम्मेदारी संभाली और सचिवालय के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी।

इसके बाद से ही उनके द्वारा पूर्व एसीएस डॉ. राजेश राजौरा की टीम में कुछ बदलाव करने की संभावना जताई जा रही थी। इसी के तहत सिबि चक्रवर्ती को हटाकर उनकी जगह आलोक कुमार सिंह को लाया गया है।

ये भी पढ़ें... 

नीरज मंडलोई को बनाया गया अपर मुख्य सचिव, IPS अलोक रंजन भेजे गए दिल्ली

MP में 9 आईएएस के तबादले, बदले गए 4 जिलों के कलेक्टर, आशीष सिंह को मिला सिंहस्थ मेला अधिकारी का प्रभार

4 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर

सीएम ऑफिस में फेरबदल: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री ऑफिस की टीम में फेरबदल हुआ है। विकास मिश्रा को डिप्टी सेक्रेटरी और आलोक कुमार सिंह को सीएम ऑफिस में सेक्रेटरी बनाया गया है।

आलोक कुमार सिंह को दोहरी जिम्मेदारी: आलोक कुमार सिंह को सीएम ऑफिस में सेक्रेटरी बनने के बाद भी मार्कफेड का प्रभार पहले जैसा ही रहेगा।

टी इलैया राजा की नई जिम्मेदारी: सचिव टी इलैया राजा अब केंद्रीय मंत्रालय के साथ को-ऑर्डिनेशन करेंगे, इस निर्णय का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने शुक्रवार को जारी किया।

नीरज मंडलोई की नियुक्ति और बदलाव: आईएएस नीरज मंडलोई की सीएम के अपर मुख्य सचिव के रूप में नियुक्ति के बाद, सचिवालय में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसमें सिबि चक्रवर्ती को हटाकर आलोक कुमार सिंह को लाया गया।

 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

ACS नीरज मंडलोई | आईएएस आलोक कुमार सिंह | सीएम डॉ. मोहन यादव 

 

मध्यप्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव आईएएस आईएएस विकास मिश्रा आलोक सिंह आईएएस नीरज मंडलोई आईएएस आलोक कुमार सिंह ACS नीरज मंडलोई