/sootr/media/media_files/2025/04/12/53dqGKNnwn8ryShGmwvO.jpeg)
The sootr
MP News : बजरंग बली की जय। सीएम डॉ. मोहन यादव ने हनुमान जयंती पर इस जयकारे के साथ इंदौर दौरे में आयोजनों में शिरकत की। वह शनिवार को एयरपोर्ट से आकर सीधे पितृ पर्वत पहुंचे और यहां पर भगवान हनुमान की पूजा की। इसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे। सभी ने साथ में आरती, पूजा अर्चन किया। पितृ पर्वत पर हनुमानजी का स्वरूप अद्भुतइस दौरान पितृ पर्वत पर सीएम ने कहा कि पितृ पर्वत पर पर हनुमान जी का स्वरूप अद्भुत है। यह देवता तो ऐसे है कि जो मांगो वह सब मिलता है। हमारी सरकार ने तय किया है कि जो गोवंश महानगरों में किसी कारण से कष्ट में है, उनका गोशाला में प्रबंधन किया जाएगा। इसके लिए आज नई गोशाला का भूमिपूजन होने जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : CM YADAV से दक्षिण कोरिया और भारत की ज्वाइंट वेंचर कंपनी मरकबा ESDS के delegation ने मुलाकात की
गोशाला के भूमिपूजन पर यह बोले सीएम
सीएम इसके बाद आशापुरा (महू) गए, यहां पर नगर निगम द्वारा 27 हेक्टेयर में दस हजार गायों की क्षमता वाली गोशाला का निर्माण किया जाएगा। इसमें 42 करोड़ की लागत आएगी। सीएम ने इस दौरान नगर निगम, प्रशासन और महापौर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर आने और खेती में नए साधन आने के बाद गाय, बैल गोवंश की हालत खराब हुई। लोग इन्हें लावारिस बोलते थे, यह दुर्भाग्य है, मां कभी लावारिस नहीं होती है। पहले नगर निगम के अधिकारी इन्हें पकड़कर पता नहीं कहां छोड़ आते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यहां आधुनिक गोशाला बनेगी और सभी मां का ध्यान रखेंगे। पैसों की कोई कमी नहीं आएगी। लेकिन भावनाएं और इच्छाशक्ति जरूरी है। सभी इसमें शामिल हो और सेवा करें। सीएम ने कहा कि स्वामी अच्युतानंदजी महाराज का आशीर्वाद और सहयोग भी यहां रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें : CM YADAV से दक्षिण कोरिया और भारत की ज्वाइंट वेंचर कंपनी मरकबा ESDS के delegation ने मुलाकात की
वोट बैंक की राजनीति ने इन्हें दूर किया
सीएम ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति ने गौमताओं को दूर कर दिया। हमारी संस्कृति धन्य है, यह हमेशा हमे परमात्मा और प्रकृति से जोड़ती है। हमारी सरकार वापस उस पर ध्यान दे रही है। ग्वालियर में नौ हजार गौमाता है, भोपाल में दस हजार की गोशाला और अब इंदौर में भी। हम पूरा परिवार बना रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Madhya Pradesh में छात्रवृत्ति का खुला खजाना #cmmohanyadav
जिन्हें गोशाला से बदबू आती है वह उनका दुर्भाग्य
सीएम ने कहा कि अब तो लोग गोशाला में जन्मदिन मनाने आ रहे हैं। लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हें यहां बदबू आती है। गौशाला में बदबू आए, उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं। यह उनका दुर्भाग्य है।
/sootr/media/media_files/2025/04/12/h5w8BCFhfua54MWJ7R3R.jpg)
इसके पहले सीएम ने एय़रपोर्ट पर यह कहा
इसके पहरेल सीएम ने एय़रपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में कहा कि आज हनुमान जयंती की मेरी ओर से पूरे प्रदेश को बधाई। आज एक ओर संयोग अच्छा है। इस पावन अवसर पर मैं इंदौर में गोशाला का भूमिपूजन करने आया हूं। डॉ. अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर हमने गोमाता के लिए एक नई योजना डॉ. अम्बेडकर के नाम पर शुरू की है। मध्यप्रदेश में दूध का उत्पादन 9%से बढ़कर 20% हो, यह हमारा लक्ष्य है। इसके लिए कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आ रहे हैं। दूध उत्पादन में हमारा प्रदेश देश का नंबर1 राज्य बनेगा।
ये खबर भी पढ़ें : 🔴 Omkareshwar पहुंचेंगे CM Dr Mohan Yadav देखिए क्या कह रहे
महापौर ने यह कहा-
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा है कि ग्राम आशापुरा में नगर निगम द्वारा विकसित की जाने वाली सबसे बड़ी गोशाला होगी, सर्वाधिक व्यवस्थित और बेहतर गोशाला होगी। यहां गायों के लिए भोजन से लेकर पानी तक की पूरी व्यवस्था रहेगी। गोशाला में गायों की पूजा के लिए अलग से केंद्र बनाया जाएगा। यहां 8 शेड बनाए जाएंगे। एक शेड में 1250 गाय रखी जा सकेंगी। हर शेड के साथ गाय के घूमने के लिए खुली जमीन भी रखी जा रही है। डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और दवाई की व्यवस्था रहेगी। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर निगम की यह एक महत्वपूर्ण पहल है। यहां आवारा एवं असहाय गोवंश को सुरक्षित आश्रय मिलेगा। वन क्षेत्र करीब होने से गोवंश खुले क्षेत्र में घूम सकेगा। बीते साल जुलाई में सरकार ने आशापुरा में 27 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया था।