अब कलेक्टर नहीं होंगे चित्रकूट विकास प्राधिकरण के मुखिया, SAS अधिकारी बनेंगे CEO, 16 पदों को मंजूरी

सतना कलेक्टर अब चित्रकूट विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नहीं होंगे। प्राधिकरण में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सीईओ बनेंगे। नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग ने प्राधिकरण के लिए 16 पद स्वीकृत किए हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Collector will not be CEO of Chitrakoot Development Authority
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में चित्रकूट विकास प्राधिकरण (Chitrakoot Development Authority) का अध्यक्ष अब आईएएस नहीं होगा बल्कि अपर कलेक्टर स्तर के राज्य प्रशासनिक सेवा (State Administrative Service) के अधिकारी को प्राधिकरण का सीईओ बनाया जाएगा। सरकार ने प्राधिकरण में सीईओ और स्टाफ के लिए 16 पदों को मंजूरी दी हैं। साथ ही विभाग ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

अब कलेक्टर नहीं होंगे प्राधिकरण के अध्यक्ष

बता दें कि भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट और राम वन गमन पथ के विकास के लिए चित्रकूट विकास प्राधिकरण बनाया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ( CM Mohan Yadav) के निर्देश के बाद प्राधिकरण के सीईओ की जिम्मेदारी सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा (Satna Collector) संभाल रहे हैं।

गर्भकाल …

मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…

कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…

आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 

इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

राप्रसे के अधिकारी को बनाया जाएगा सीईओ

नगरीय विकास और आवास विभाग के नोटिफिकेशन के अनुसार प्राधिकरण में अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी (chief executive officer) बनाए जाएंगे। दूसरे विकास प्राधिकरणों की तर्ज पर सीईओ ही प्राधिकरण का मुख्य प्रशासक होगा। सीईओ विकास और अन्य प्रशासनिक मुद्दों के मामले में कलेक्टर सतना के अधीन काम करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में शराब के नशे गुंडे ने ट्रैफिक एसआई को पीटा, वर्दी भी फाड़ी, दूसरे सिपाही बचा ही नहीं पाए

प्राधिकरण के स्टाफ के लिए 16 पदों को मंजूरी

सरकार की मंजूरी के बाद चित्रकूट विकास प्राधिकरण अस्तित्व में आ चुका है। वित्त विभाग से परमिशन के बाद नगरीय विकास विभाग ने प्राधिकरण में पदों की स्थिति भी साफ कर दी है। विभाग ने प्राधिकरण के स्टाफ के लिए 16 पदों को मंजूरी दे दी है। वित्त विभाग ने नगरीय विकास विभाग के प्रस्ताव पर पदों को मंजूर किया है। अब जल्द ही प्राधिकरण में अफसरों और कर्मचारियों की पदस्थापना की जाएगी।

बता दें कि मोहन सरकार का रामवन गमन पथ का निर्माण कराने के साथ मध्य प्रदेश के हिस्से वाले चित्रकूट का विकास करने पर पूरा फोकस है। शिवराज सरकार द्वारा घोषित वनवासी राम लोक निर्माण भी मोहन सरकार की प्राथमिकता में है।

14 मार्च 2024 को हुई मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में चित्रकूट विकास प्राधिकरण के गठन को मंजूरी दी गई थी। लेकिन इसके बाद लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने पर इस मामले में तीन माह तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।

आचार संहिता खत्म होने के बाद 26 जून को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संस्कृति विभाग से साथ समीक्षा बैठक कर चित्रकूट के विकास को लेकर दिशा निर्देश दिए थे और कार्ययोजना पर चर्चा की थी। साथ ही सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा को चित्रकूट विकास प्राधिकरण के सीईओ का पद संभालने के निर्देश दिए गए थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी Satna Collector Anurag Verma सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा Chitrakoot Development Authority राम वन गमन पथ चित्रकूट विकास प्राधिकरण चित्रकूट विकास प्राधिकरण के सीईओ भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट चित्रकूट विकास प्राधिकरण में 16 पदों को मंजूरी चित्रकूट सतना