अवैध शराब बेचने पर रोक लगाने की शिकायत की तो आबकारी उपायुक्त ने दी धमकी

जबलपुर ग्वारीघाट क्षेत्र में अवैध बिक्री का विरोध पहले भी हो चुका है। इसमें शराब की खाली बोतलों की माला बनाकर और गुल्लक में पैसे भरकर आबकारी कार्यालय का घेराव भी किया गया था।

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-05T201406.949
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर ग्वारीघाट में अवैध शराब की बिक्री का लगातार विरोध किया जा रहा है। इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है। इसमें अवैध बिक्री पर रोक लगाने की शिकायत करने पर आबकारी उपायुक्त रविंद्र मानिकपुरी ने जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की और अपनी जान की सुरक्षा की मांग की हैं।

Ravindra Manikpuri

WhatsApp Image 2024-10-05 at 20.05.16

आबकारी उपायुक्त ने दी धमकी 

दरअसल जबलपुर के ग्वारीघाट, नर्मदा तट और अन्य क्षेत्रों में हो रही अवैध शराब बिक्री को लेकर जितेंद्र और आशीष ने आबकारी उपायुक्त से शिकायत की तो वें भड़क गए। उपायुक्त ने शिकायतकर्ता पर ही शराब बिकवाने का आरोप लगा दिया। जब इसका विरोध शिकायतकर्ता द्वारा किया गया तो आबकारी उपायुक्त ने उन्हें बेइज्जत करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दी और शराब माफियाओं से ना उलझने की सलाह दी। इस बात को लेकर शिकायतकर्ताओं ने ओमती थाने में आबकारी उपायुक्त रविन्द्र मानिकपुरी के खिलाफ मामला दर्ज कराकर अपनी जान की सुरक्षा की मांग है।

हाईकोर्ट की खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का लगाया आरोप 

इस पूरे मामले में शिकायतकर्ताओं ने आबकारी उपायुक्त माणिकपुरी के विरुद्ध माननीय हाईकोर्ट का भी अपमान करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की शिकायत जब हाईकोर्ट में करने की बात आबकारी उपायुक्त से की गई तो, उन्होंने कहा कि तुमको जहां शिकायत करना है वहां पर कर दो मैं किसी से भी नहीं डरता हूं। ऐसे में एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के द्वारा हाईकोर्ट के खिलाफ यह बात करना माननीय न्यायालय का अपमान करना है।

पहले भी हो चुका है अवैध शराब बिक्री का विरोध 

जबलपुर ग्वारीघाट क्षेत्र में अवैध विक्री का विरोध पहले भी हो चुका है । इसमें शराब की खाली बोतलों की माला बनाकर और गुल्लक में पैसे भरकर आबकारी कार्यालय का घेराव भी किया गया था। इसमें क्षेत्रीय लोगों के साथ कुछ संगठनों ने मिलकर इसका विरोध किया था, लेकिन उसके बाद भी आबकारी विभाग के द्वारा कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई थी। 

हाईकोर्ट में दायर की जाएगी जनहित याचिका 

शिकायतकर्ता जितेंद्र अवस्थी ने बताया कि उनके पास पूरे सबूत वीडियो के रूप में मौजूद है। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जबलपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दी जाएगी और इसके बाद हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर एक जनहित याचिका दायर की जाएगी। 2 अक्टूबर को शराब बिक्री के इसी वायरल वीडियो की शिकायत करने पहुंचे थे। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

उपायुक्त रविंद्र मानिकपुरी हिंदी न्यूज जबलपुर न्यूज अवैध शराब बिक्री मामला जबलपुर हाईकोर्ट मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश हाईकोर्ट एमपी हिंदी न्यूज मध्यप्रदेश हिंदी न्यूज