/sootr/media/media_files/2025/04/18/WN4FhRUcs8hS9Ec2Gcbb.jpeg)
The sootr
MP News : कांग्रेस ने हाल ही में अपने कार्यक्रमों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें मंच पर बैठने की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। अब कांग्रेस के नेता मंच पर केवल भाषण देने के लिए जाएंगे और उनके बैठने की कुर्सियां मंच के सामने कार्यकर्ताओं के लिए लगाई जाएंगी। यह निर्णय भोपाल में 10 मार्च को आयोजित किसान कांग्रेस द्वारा आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम के मंच टूटने के बाद लिया गया था, जिसमें कई प्रमुख नेता घायल हो गए थे।
ये खबर भी पढ़ें : Madhya Pradesh Congress नेताओं को भारी पड़ी ये गलती | क्या है पूरा मामला ?
नई गाइडलाइन के मुख्य बिंदु :
/sootr/media/media_files/2025/04/18/Z7EnkXDrbZm9mmxlruij.jpg)
अब मंच पर नेताओं के बैठने के लिए कुर्सियां नहीं रखी जाएंगी। मंच पर केवल डायस रखा जाएगा और नेता भाषण देने के बाद वापस कार्यकर्ताओं के बीच बैठेंगे। यह बदलाव पार्टी के नेताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : Congress नेता Digvijay Singh ने बाबा Ramdev के खिलाफ खोला मोर्चा | थाने में शिकायत का दिया आवेदन
अंबेडकर की तस्वीरें अनिवार्य
कांग्रेस ने सभी कार्यक्रमों के लिए एक गाइडलाइन तैयार की है। इसमें महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें अनिवार्य रूप से कार्यक्रमों में लगवाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, कार्यक्रम की शुरुआत 'वंदे मातरम्' और समापन 'जन-गण-मन' से करना होगा।
ये खबर भी पढ़ें : BJP की पूर्व मंत्री और महू विधायक उषा ठाकुर बोलीं- लोकतंत्र बेचने वाले ऊंट, कुत्ते-बिल्ली बनेंगे
भेजी नई गाइडलाइन
कांग्रेस के नेताओं और पदाधिकारियों को पार्टी की नई गाइडलाइन भेजी गई है। सभी को 19 अप्रैल तक अपनी राय देने के लिए कहा गया है ताकि जरूरी सुझावों को शामिल किया जा सके।
ये खबर भी पढ़ें : Congress नेत्री सरला मिश्रा की रहस्यमयी मौत का मामला | Digvijay Singh थे तब CM | खुलेगी फाइल
जिला स्तर पर मंच की व्यवस्था
जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विशेष ध्यान रखा जाएगा कि मंच पर नेताओं के लिए केवल डायस रखा जाएगा। मंच की ऊंचाई 3 फीट और आकार 12 बाय 12 फीट होगा। बैकड्रॉप के रूप में 16 बाय 16 फीट का होर्डिंग लगाया जाएगा। इस नए आदेश के तहत नेता डायस पर भाषण देंगे और फिर नीचे कार्यकर्ताओं के बीच बैठेंगे।