INDORE. कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों को लेकर 16 दिसंबर को भोपाल में विधानसभा घेराव करने जा रही है। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा किए गए इस आह्वान को लेकर कांग्रेस की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और इसे लेकर शनिवार 14 दिसंबर को कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा व अन्य पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए। मिश्रा ने कहा कि दलितों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं, महिलाओं से दुष्कर्म के केस हो रहे हैं, किसान आत्हत्या कर रहे हैं।
परमार सुसाइड में घेरा सरकार को
केके मिश्रा ने आष्टा में कारोबारी मनोज परमार के यहां ईडी छापे और इसके बाद उनके पत्नी सहित की गई आत्महत्या और सामने आए सुसाइड नोट को लेकर सरकार को घेरा। मिश्रा ने कहा कि अभी मप्र में ईडी और वीडी (बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा) की ही चल रही है। उनके रहते ही विजयपुर उपचुनाव में अराजकता हुई। साफ तौर पर धमकाया जा रहा है कि बीजेपी ज्वाइन करो नहीं तो ईडी जैसी एजेंसी से कार्रवाई के लिए तैयार रहो।
हरीश आंजना के साथ देवड़ा के संबंध जग जाहिर
मिश्रा ने कहा कि भोपाल में सरकार की नाक के नीचे ड्रग फैक्टरी चल रही थी, बाहर गुजरात की एसटीफ ने आकर कार्ऱवाई की, इसके मुख्य आरोप हरीश आंजना की डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ नजीदीक संबंध जगजाहिर हुए, लेकिन इसके बाद भी सीएम डॉ. मोहन यादव उन्हें साथ लेकर चल रहे हैं और इस्तीफा नहीं मांगा जा रहा है। यह पूरी तरह से तस्कर और भूमाफियाओं की सरकार है। सरकार बता दे कि उनका कौन सा विभाग ईमानदार है। प्रेस कांफ्रेंस में शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें